राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

2 करोड़ लोगों को रोजगार, फ्री बिजली, शिक्षा, केजरीवाल ने देश को दी 10 गारंटी

Loksabha 2024
Written by Subodh Bhatt

Loksabha 2024

दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए लोगों को 10 गारंटी दीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल INDIA गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे। वहीं, उन्होंने आम आदमी पार्टी की10 गारंटी गिनाई हैं, जिनके जरिए वे लोकसभा चुनाव में आमजन से वोट देने की अपील करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने पीएम मोदी सहित बीजेपी पर हमला बोला। उनका कहना है कि बीजेपी अपने वादे पूरे नहीं कर पाई है।

आम आदमी पार्टी की गारंटी

1- देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम और गरीबों को फ्री बिजली मिलेगी।

2- हर गांव और मोहल्ले में शानदार स्कूल बनाए जाएंगे. इस देश में पैदा होने वाले हर बच्चे की अच्छी और मुफ्त शिक्षा का इंतजाम किया जाएगा।

3- हर गांव और मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाए जाएंगे. हर जिले में शानदार मल्टी स्पेशिएलिटी अस्पताल बनाए जाएंगे।

4- राष्ट्र सर्वाेपरि है- सेना को इजाजत तो दीजिए। चीन ने जो जमीन कब्जा किया है उसको छुड़ाना है।

5- अग्निवीर योजना सेना के लिए हानिकारक है। इसको बंद किया जाएगा, जो अग्निवीर में बहाल हुए हैं उनको पक्का किया जाएगा। कच्ची नौकरी को हटा कर इनको पक्का किया जाएगा। देश की सेना पर जितना खर्च किया जाना चाहिए करेंगे।

6- किसानों के सभी फसलों पर स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के अनुसार दाम मिलेगा।
.
7- एक साल के अंदर दो करोड़ रोजगार की गारंटी है।

8- भ्रष्टाचार बीजेपी की वाशिंग मशीन है। देश में भ्रष्टाचार का सबसे बड़ा सोर्स है। इस मौजूदा व्यवस्था को खत्म किया जाएगा। दिल्ली और पंजाब के तर्ज पर भ्रष्टाचार की मुक्ति होगी।

9- व्यापारियों का के लिए अच्छी व्यवस्था की जाएगी। जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा।

10- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment