खेल देश-विदेश

भारत के 11 शूटरों ने 23 मेडल जीते, 5 शूटर देहरादून के

Written by admin

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। भारत के 11 शूटरों ने मई 2023 में जर्मनी के हनोवर में आयोजित प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और भारत के लिए 23 मेडल जीते। इस चौम्पियनशिप में 5 देहरादून के शूटर भी शामिल थे जिन्होंने 13 मेडल जीते (3 सोने, 8 चांदी, 2 कांस्य) थे। इस टीम का मार्गदर्शन अंतरराष्ट्रीय कोच और मेंटर, और देहरादून के प्रमुख शूटिंग अकादमी, डून इंस्टीट्यूट ऑफ शूटिंग एंड स्पोर्ट्स के मुख्य कोच मयंक मारवाह ने किया था। मयंक मारवाह 22 सालों से अधिक की अवधि से प्रशिक्षक और कोच रह चुके हैं और शूटिंग स्पोर्ट्स में देश को सफल खिलाड़ियों को प्रशिक्षित और दिया है। देहरादून, उत्तराखंड के मेडल विजेता में मयंक मारवाह, दमियान गर्ग (द डून स्कूल के छात्र), रोहित कुमार प्रजापति, वेदांश चौधरी, दोर्जी फूंटसोक शामिल थे।
द डून स्कूल के दमियान गर्ग ने सबसे अधिक 6 मेडल जीते (2 सोने, 3 चांदी और 1 कांस्य)। टीम ने 25 मीटर सेंटर फायर, रैपिड फायर, स्टैंडर्ड पिस्टल और 50 मीटर्स फ्री पिस्टल के इवेंट में हिस्सा लिया। यह भारतीय दल के बीच इस प्रतियोगिता में सबसे अधिक मेडल जीतने वाली हौल थी जिसमें कुल 16 देश और क्लब दुनिया भर से भाग ले रहे थे।

About the author

admin

Leave a Comment