सामाजिक

लक्ष्मण सिद्ध मन्दिर को गुरुद्वारा सिंह सभा ने भेजा राशन

Written by admin

देहरादून : गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में चल रही जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर की सेवा, मास्क, मिनरल वाटर एवं राशन वितरण की सेवा भी चल रही है इसी के चलते गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा की प्रबंधक कमेटी ने आपसी भाई चारे को दृढ़ करते हुए मन्दिर में राशन पहुँचाया l
अध्यक्ष स. गुरबख्श सिंह राजन एवं महासचिव गुलज़ार सिंह ने बताया कि मानवता की सेवा करने के लिए ऊंच नीच, जात पात नहीं देखा जाता ” अव्वल अल्हा नूर उपाया कुदरत के सब बंदे, एक नूर ते सब जग उपज्या कौन भले कौन मंदे ” मानव की जात सभे एके पहचानवो ” की शिक्षा को अम्ल में लाना ही हमारा कर्तब्य है, गत वर्ष भी मन्दिर में राशन पहुँचाया था l
हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह द्वारा सब के भले की अरदास के पश्चात लंगर बाँटने वाले सेवादार अलग अलग टुकड़ियों में गुरु का लंगर एवं छबील शरबत आदि लेकर झण्डा बाजार, साईं मन्दिर, तिलक रोड़, विंदाल पुल, किशन नगर चौक, बल्लूपुर चौक, घंटाघर, राजपुर रोड़, सर्वे चौक, चुना भट्टा, करनपुर, प्रिंस चौक, आराघर चौक, धर्मपुर, रिस्पना पुल, विधानसभा, सहारनपुर चौक, लाल पुल, सब्ज़ीमंडी एवं आई एस वी टी आदि स्थानों पर जरूरतमंदों की सेवा की l
सेवा करने वालों में मनजीत सिंह, राजिंदर सिंह राजा, देविंदर सिंह भसीन, गगनदीप सिंह, गजेंदर सिंह, बचन सिंह, राकेश सिंह, जोगिंदर सिंह, रविन्द्र सिंह, यूनाइटेड खालसा के सेवादार मक्खन सिंह एवं साथी आदि शामिल हैँ l
सरकारी गाइड्स लाइन्स का पालन करते हुए सेवादारों को गलब्स, मास्क एवं सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराये जाते हैँ एवं दूरी बनाने की हिदायत डी जाती है l

About the author

admin

Leave a Comment