उत्तराखंड

वाहनों का फर्जी इंश्योरेंस करने वाले अभियुक्त को किया डालनवाला पुलिस ने गिरफ्तार

Written by admin

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। मनमोहन सचदेवा पुत्र स्वर्गीय प्रेम प्रकाश सचदेवा निवासी 29 प्रीतम रोड डालनवाला देहरादून हाल पता एडवाइजर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी देहरादून द्वारा एक लिखित तहरीर बाबत रोहित कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी ई 53 शिवलोक कॉलोनी रायपुर देहरादून द्वारा यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में इंश्योरेंस का काम करते हुए विभिन्न वाहनों का फर्जी इंश्योरेंस बनाकर ग्राहकों को दिए जाने के संबंध में लाकर दाखिल की। दाखिला तहरीर के आधार पर थाना डालनवाला पर दिनांक 23/7/2022 को मुकदमा अपराध संख्या 188/22 धारा 420/406 आईपीसी बनाम रोहित कुमार पंजीकृत किया गया। दौरान विवेचना मुकदमा उपरोक्त में धारा 468/471 आईपीसी के साक्ष्य पाए जाने पर मुकदमा उपरोक्त में विवेचक द्वारा धारा 468/471 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त रोहित कुमार जो कि अभियोग पंजीकृत होने के बाद से लगातार फरार चल रहा था तथा अपने ठिकाने लगातार बदल रहा था। अभियुक्त के न मिलने पर विवेचक द्वारा न्यायालय से अभियुक्त का गैर जमानती वारंट प्राप्त किया गया तथा 31 मई, 2023 को डालनवाला पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी पतारसी करते हुए अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र मोहन सिंह निवासी ई 53 शिवलोक कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 34 वर्ष को शिवलोक कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त को को आज माननीय न्यायालय के समक्ष अंतर्गत धारा 420/406/468/471 आईपीसी के तहत पेश कर जिला कारागार सुद्धोवाला में निरुद्ध किया गया।

About the author

admin

Leave a Comment