harshitatimes.com

Thursday, December 7, 2023
Spread the love
Home खेल उत्तराखण्ड में एसएफए चैम्पियनशिप्स के समापन के साथ हुई ‘स्पोर्ट्स में नंबर...

उत्तराखण्ड में एसएफए चैम्पियनशिप्स के समापन के साथ हुई ‘स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल’ की घोषणा

Spread the love

Championships

देहरादून, 20 अक्टूबर। देहरादून में जोश और उत्साह के बीच एसएफए चैम्पियनशिप्स (Championships)  के तीसरे संस्करण के ग्राण्ड फिनाले के साथ समापन समारोह का आयोजन हुआ। इस आयोजन ने शहर की अद्भुत खेल भावना का जश्न मनाया और खेल के क्षेत्र में नई प्रतिभा की पहचान की, जो आने वाले समय में खेलों के भविष्य में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए तैयार हैं। उत्तराखण्ड में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को ‘स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल’ के खिताब से नवाज़ा गया।

‘स्पोर्ट्स में नंबर वन स्कूल’ तक पहुंचने की महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज की यह यात्रा उनके समर्पण और दृढ़ विश्वास को दर्शाती है। टीम ने 427 पॉइन्ट्स के साथ इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया, तथा 57 गोल्ड, 29 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज़ मैडल जीते। यह उपलब्धि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सशक्त बनाने तथा स्पोर्ट्स चौम्पियनों के भविष्य को आकार देने के महत्व पर ज़ोर देती है।

इस साल आचार्यकुलम ने 220 पॉइन्ट्स के साथ उत्तराखण्ड की एसएफए Championships में दूसरा स्थान हासिल किया, स्कूल ने 15 गोल्ड, 15 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज़ मैडल अपने नाम किए। वहीं सेपियन्स स्कूल 212 पॉइन्ट्स के साथ तीसरे स्थान पर रहा, जिसने 28 गोल्ड, 12 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज़ मैडल जीते।

 Championships ने खेल भावना को प्रोत्साहित किया :-

देहरादून के मेयर सुनील उनियाल ने छात्रों के विकास में खेलों की भूमिका तथा मजबूत खेल संस्कृति के निर्माण पर रोशनी डालते हुए कहा, ‘‘मैं एसएफए Championships और इससे उत्पन्न हुए प्रभाव से बेहद प्रभावित हूं। इन चौम्पियनशिप्स ने खेल भावना को प्रोत्साहित किया है और उत्तराखण्ड को खेलों के मजबूत हब के रूप में स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त किया है।

एसएफए का यह प्लेटफॉर्म सराहनीय है जो युवाओं को खेलों के एक समान अवसर प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाने में योगदान देता है और भारत को ग्लोबल स्पोर्ट्स पावरहाउस बनाने के लिए प्रयासरत है। स्कूल स्पोर्ट्स को प्राथमिकता देते हुए एसएफए Championships ने युवा एथलीट्स के विकास को बढ़ावा दिया है और उन्हें भावी चौम्पियन्स बनने के लिए प्रोत्साहित किया है।’’

Championships
देहरादून में जोश और उत्साह के बीच एसएफए चैम्पियनशिप्स के तीसरे संस्करण के ग्राण्ड फिनाले के साथ समापन

समापन समारोह के दौरान कई गणमान्य दिग्गज मौजूद रहे, जिन्होंने खेलों के महत्व पर ज़ोर दिया और युवा एथलीट्स के जीवन में इस तरह की चौम्पियनशिप्स के प्रभाव की सराहना की।

एसएफए चौम्पियनशिप्स में ‘गोल्डन गर्ल’ और ‘गोल्डन ब्वॉय’ की घोषणा भी की गई। विभिन्न स्पोर्ट्स में हिस्सा लेकर पोडियम पॉज़िशन हासिल करने वाले एथलीट्स को इस खिताब से सम्मानित किया गया।

पेस्टलवीड स्कूल ने मेघा सिंह अग्रवाल ने एथलेटिक्स एवं स्विमिंग में 6 मैडल (2 गोल्ड, 1 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज़) जीते और समर वैली स्कूल से आदित्री भारद्वाज ने टेबल टेनिस में 3 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज़ मैडल जीते, इन दोंनों को ‘गोल्डन गर्ल’ का खिताब मिला। इसी तरह ‘गोल्डन ब्वॉय’ का खिताब दो एथलीट्स को मिला- न्यू दून ब्लॉसम स्कूल से शौर्य चौधरी ने स्विमिंग (विभिन्न श्रेणियों) में 1 गोल्ड और 4 सिल्वर मेडल जीते तथा ऐन मैरी स्कूल से आदि जैन ने कैरम एवं स्पीडकबिंग में 2 गोल्ड जीते। इन दोनों को गोल्डन ब्वॉय का खिताब मिला।

एसएफए Championships के दौरान प्रतिभागियों के जोश और उत्साह की सराहना करते हुए जीतेन्द्र सोनकर, डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स, उत्तराखण्ड ने कहा, ‘‘उत्तराखण्ड में एसएफए चौम्पियनशिप्स की बदलावकारी क्षमता को देखकर मैं बेहद रोमांचित हूं। पिछले 11 दिनों के दौरान हमें एथलीट्स का ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला।

चौम्पियनशिप्स ने उनमें टीमवर्क, दृढ़ इरादे और लीडरशिप जैसे गुणों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, इसने हज़ारों युवा एथलीट्स को विभिन्न खेलों में एक्सपोज़र दिया, उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मंच उपलब्ध कराया।

इन युवा एथलीट्स द्वारा दर्शाया गया समर्पण और उत्साह सही मायनों में सराहनीय है, जिन्होंने अगले साल के लिए बेंचमार्क स्थापित किए हैं। यह चौम्पियनशिप्स हमारे खेल कैलेंडर का अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं और हम विभिन्न आयु वर्गों में खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

तीसरे एसएफए चौम्पियनशिप्स के ग्राण्ड फिनाले ने युवा एथलीट्स की प्रतिभा को दर्शाया, जिन्होंने 11 दिनों के दौरान विभिन्न श्रेणियों में 4000 से अधिक मैच खेले।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, जूडो, वॉलीबॉल में चौम्पियन बना, वहीं आचार्यकुलम चौस, हैण्डबॉल, कबड्डी, स्केटिंग और योगासन में चौम्पियन बना। कैरम, फेंसिंग और शूटिंग में सोशल बलूनी स्कूल ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं स्विमिंग में इकोले ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल सबसे आगे रहा।

शिवालिक एकेडमी कराटे चौम्पियन बना, जबकि सेंट मैरी सैकण्डरी स्कूल के खिलाड़ियों ने बास्केटबॉल मैचों में शानदार प्रदर्शन किया। कैरम में सुभाष चन्द्र बोस एकेडमी नंबर वन स्कूल रहा तथा स्पीडकबिंग में सेपिएन्स स्कूल ने पहला स्थान हासिल किया।

एसएफए Championships ने टॉप एथलीट्स की पहचान की, जिन्होंने असाधारण प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन किया। इन युवा एथलीट्स ने उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए नेशनल और इंटरनेशनल मंच पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है।

उत्तराखण्ड में एसएफए Championships के तीसरे संस्करण ने युवा एथलीट्स के उज्जवल भविष्य के बीज बोएं हैं और उन्हें खेलों की दुनिया में यादगार यात्रा की शुरूआत के लिए प्रेरित किया है।

RELATED ARTICLES

अमोल डोभाल को खेलकूद प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक बनने पर मंत्री ने दी बधाई

Sports Cell देहरादून 14 नवम्बर, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून के कैनाल रोड़ निवासी अमोल डोभाल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा खेलकूद प्रकोष्ठ (Sports...

गोल्ड मेडल विजेता अंकित के पिता को यूसीएफ के अध्यक्ष द्वारा किया गया सम्मानित

Gold Medal पैठाणी। अंकित कुमार पौड़ी गढ़वाल बनास गांव के एक गरीब परिवार से हैं । जिन्होंने गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेल में 10...

सचिवालय अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Cricket Tournament देहरादून। अन्तर सचिवालय क्रिकेट टूर्नामेंट (Cricket Tournament) 2023 का महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में शुभारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में अनिल जोशी, अध्यक्ष,...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

उत्तराखण्ड एनर्जी कॉन्क्लेव के 40 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू हस्ताक्षरित, उत्तराखण्ड में ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए अपार संभावनाए

Uttarakhand Energy Conclave देहरादून, 5 दिसम्बर। डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत मंगलवार को सचिवालय में आयोजित उत्तराखण्ड एनर्जी कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह...

इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मंत्री ने ली बैठक

Investors Summit देहरादून 05 दिसम्बर। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधान सभा स्थित सभागार कक्ष में आवास से संबंधित इन्वेस्टर्स के साथ...

विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को वीरभद्र कल्याण सोसायटी नेे किया सम्मानित

world disabled day world disabled day देहरादून। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर वीरभद्र कल्याण सोसायटी द्वारा प्रेस क्लब में एक सेमिनार का आयोजन किया...

सिलक्यारा टनल से श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के बाद सीएम आवास पर मनाई गई ईगास

safe return of workers देहरादून। सिलक्यारा टनल से श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के बाद आज देहरादून स्थित सीएम आवास में ईगास मनाया गया। इस अवसर...

Recent Comments