स्वास्थ्य

एसजीआरआर विश्वविद्यालय में स्तन कैंसर पर जानरूकता शिविर का आयोजन

breast cancer
Written by admin

breast cancer

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी सेल एवम् श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में स्तन कैंसर जनजागरूकता शिविर लगाया गया।

breast cancer पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला :-

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल कैंसर सर्जरी विभाग की विशेषज्ञों ने विश्वविद्यालय की 50 महिला फेकल्टी सदस्यों की मैमोग्राफी जॉच की। कैंसर सर्जरी विशेषज्ञो ने स्तन कैंसर के कारण, समय से रोकथाम, मैमोग्राफी जॉच क्यों आवश्यक है जैसे विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।

श्री गुरु राम राय राय विश्विद्यालय कैंपस मंे शिविर का आयेाजन किया गया। अपने सम्बोधन में वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ पंकज कुमार गर्ग ने जानकारी सांझा करते हुए कहा कि 29 में से एक महिला में स्तन कैंसर की समस्या से पीड़ित है। आंकड़े इस बात की तस्दीक करते हैं कि समय से स्तन कैंसर के बारे मंे सचेत रहना आवश्यक है।

breast cancer :- समय रहते स्तन कैंसर के बारे में परामर्श लेकर स्तन कैंसर की रोकथाम की जा सकती है। इस अवसर पर डॉ आर.पी. सिंह, डॉ सुमन विज, डॉ लोकेश गम्भीर आदि मौजूद रहे।

About the author

admin

Leave a Comment