उत्तराखंड खेल

यूपीसी लॉयंस और पैंथर्स का जीत से आगाज

WhatsApp Image 2022 11 23 at 11.38.38 AM e1669214801491
Written by Subodh Bhatt

-अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

देहरादून: उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से आयोजित अजय गौतम मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपीसी लायंस ने यूपीसी लेपर्ड को चार विकेट से हराकर शानदार आगाज किया। दूसरे मैच में यूपीसी पैंथर्स ने टाइगर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी।

पुलिस लाइंस स्टेडियम में बुधवार से शुरू हुए टूर्नामेंट का मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उद्घाटन किया। पहला मैच यूपीसी लॉयंस व लेपर्ड के बीच खेला गया। यूपीसी लेपर्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 134 रन बनाए। राजू पुशोला ने 28, सोहन परमार ने नाबाद 38 और हर्षमणि उनियाल ने 29 रन बनाए। यूपीसी लॉयंस के लिए सचिन सैनी ने चार व विकास गुसाईं ने दो विकेट चटकाए। जवाब में यूपीसी लॉयंस ने 18 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मनीष डंगवाल ने 29, सचिन सैनी ने नाबाद 29, योगेश सेमवाल ने 14, किशोर रावत व संजय घिल्डियाल ने 12-12 रन की पारी खेली। यूपीसी लेपर्ड के लिए हर्षमणि उनियाल, सुरेंद्र, अभिषेक, प्रदीप, सोहन व अभय ने एक-एक विकेट हासिल किया। सचिन सैनी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मैच यूपीसी टाइगर्स व पैंथर्स के बीच खेला गया। यूपीसी टाइगर्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 124 रन बनाए। संजय ने 47, अजय ने 17 व सोबन गुसाईं ने 23 रन का योगदान दिया। यूपीसी पैंथर्स के लिए संदीप व प्रवीन ने दो-दो विकेट झटके। जवाब में यूपीसी पैंथर्स ने 13.5 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। साकेत पंत ने नाबाद 70 व अशोक ने 22 रन की पारी खेली। साकेत पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस दौरान उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी, देवेंद्र सती, क्लब सदस्य देवेंद्र नेगी, संप्रेक्षक विनोद पोखरियाल आदि मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment