Uncategorized

STF का सिक्सर ऑनलाइन संगठित सट्टा पर कार्यवाही

WhatsApp Image 2021 09 29 at 10.50.05 AM e1632903008233
Written by Subodh Bhatt

संगठित ऑनलाइन सट्टे पर चलाये जा रहे स्पेशल आपरेशन में उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की टीमों में पुलिस उपाधीक्षक जवाहर लाल की टीम ने रुड़की व पुलिस उपाधीक्षक सितारगंज उधमसिंहनगर, वीर सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम ने इस्लामनगर सितारगंज में की रेड।

टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, रुड़की से एक अभियुक्त शशांक गोयल को सुल्तान 666 एप्प पर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए icici बैंक के एक एकाउंट में लाखों रुपए ऑनलाइन लेते हुए किया गिरफ्तार, अन्य मास्टरमाइंड दीपक बवेजा को किया वांछित।

सितारगंज में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में रेड में अभियुक्त सलीम व कासिम को ऑनलाइन सट्टा क्रिकेटलाइन डॉट कॉम के माध्यम से लगाते हुए किया गिरफ्तार। अभियुक्तों से एक लाख से ज्यादा नगद,8 मोबाइल फ़ोन रजिस्टर आदि जिसमे लोगो का हिसाब किताब अंकित था। बरामद किया गया। सितारगंज में संगठित ऑनलाइन सट्टे का कारोबार करने वाले ओशो त्रिपाठी को पुलिस ने किया वांछित।

विगत दिनों दिये गए निर्देश के क्रम में उत्तराखंड टास्क फोर्स ने ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले संगठित व्यक्तियों और गिरोहों पर कार्यवाही करते हुए 17 लोगो को गिरफ्तार किया साथ ही कुछ सरगना जो अन्य प्रांतों से ऑपरेट कर रहे थे, उन्हें वांछित किया है।

उत्तराखंड राज्य में जल्दी ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर जनता खासकर युवाओ को ठग कर सट्टे में पैसा लगवाने वालो पर कार्यवाही से ऐसे अपराधियो पर अंकुश लगने की पूर्ण संभावना है। राज्य की जनता के हित मे उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स ने समस्त कार्यवाही करते हुए संगठित सट्टेबाज़ों के नेटवर्क व उनके बुकी जो विभिन प्रान्तों में बैठ कर एप्प के माध्यम से सट्टे का कारोबार उत्तराखंड में कर रहे थे उनके नेटवर्क को ध्वस्त किया गया है

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment