देहरादून। फार्म चौकीदार की हत्या करके 13 साल से फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है । आरोप है कि उसने अपने पिता के साथ इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। उसके ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित है। न्यायालय के आदेश पर आरोपी को 14 दिन की न्यायिक कस्टडी में भेज दिया गया है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया की वर्ष 2008 में फार्महाऊस के चौकीदार कालू की तंमचे से गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इसका आरोप महेंद्र सिंह और उसके पिता दलीप सिंह निवासाल सी गेबुआ, रामनगर पर था। वहीं हत्या के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे थे। हत्या का कारण आपसी झगड़ा बताया गया था। पुलिस ने आरोपियों की तलाश भी की, परन्तु कोई सफलता हाथ नहीं लग पायी । इस बीच पता चला कि दलीप सिंह की मौत हो चुकी है।जिसके बाद अकेले आरोपी महेंद्र पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।
तो वहीं एसएसपी ने बताया कि वर्तमान में इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इस दरम्यान पता चला कि आरोपी महेंद्र सिंह वेश बदलकर हरियाणा के पानीपत में रह रहा है। इस पर इंस्पेक्टर अबुल कलाम की अगुवाई में टीम भेजी गई। सात दिन तक पानीपत में अलग -अलग जगहों पर दबिश दी गई।जिसके बाद बुधवार को आरोपी महेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।