Uncategorized

सैकड़ों महिलाओं ने धस्माना को बांधा रक्षा सूत्र, दिया जीत का आशीर्वाद

WhatsApp Image 2021 08 17 at 7.16.30 PM e1629289416781
Written by Subodh Bhatt

देहरादून: जीएमएस रोड स्थित चांद वालिया फार्म्स में आयोजित रक्षा आशीर्वाद महोत्सव में सैकड़ों महिलाओं ने उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व कांग्रेस की मैनिफेस्टो कमेटी के संयोजक सूर्यकांत धस्माना को रक्षा सूत्र राखी बांध कर आगामी विधानसभा चुनावों में उनको व उनकी पार्टी को जीत का आशीर्वाद दिया। महिलाओं के प्रेम व आशीर्वाद से अभिभूत श्री धस्माना ने उनको आश्वाशन दिया कि देहरादून व राज्य की किसी भी बहन की आवाज़ पर वे हमेशा उनकी रक्षा व सहयोग के लिए उपलब्ध रहेंगे।

श्री धस्माना ने घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उनको चुनाव घोषणापत्र बनाने वाली कमेटी में पार्टी के आलाकमान ने पूर्व मंत्री श्री नव प्रभात की अध्यक्षता वाली कमेटी का संयोजक बनाया है और उनका व पूरी कमेटी का यह प्रयास है कि इस बार का पार्टी का घोषणापत्र महिलाओं व युवाओं पर केंद्रित हो। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की महिलाओं की समस्याएं पहाड़ जैसी ही हैं, घर, घास,खेत,पानी,जानवर,रसोई सब कुछ महिला पर केंद्रित है और दुर्भाग्य यह है कि राज्य बनने के 21 साल बीत जाने पर भी महिला केंद्रित योजनाएं नहीं बन पायीं जिसका सबसे बड़ा उदाहरण है कि आज भी हमारी पहाड़ के दूर दराज की कोई प्रसूता बहन इलाजे के आभाव में जान गवां देती है। श्री धस्माना ने कहा कि अगर महिलाएं ठान ले तो फिर किसी भी ज़न विरोधी सरकार का सत्ता में रहना संभव नहीं है और इस बार उत्तराखंड की बहनों ने परिवर्तन का मन बना लिया है जो अब अवश्यम्भावी लग रहा है।




कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव मंजू त्रिपाठी ने कहा कि देहरादून कैंट को व प्रदेश को सूर्यकांत धस्माना जैसा नेता चाहिए जो समाज के हर वर्ग की पीड़ा व समस्याओं को जानता व समझता हो व जिसके पास समस्याओं के समाधान की कुंजी हो।



कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश जोशी, पार्षद कोमल वोहरा,पार्षद सुमित्रा ध्यानी,पार्षद संगीता गउपता, कांग्रेस कांवली के अध्यक्ष अल्ताफ अहमद,यमुना कालौनी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सुमन जखमोला,कमला देवी, मेहमूदन,संगीता शाशन, नंदनी शाही,ज्योति चौधरी,सायरा बानो,मल्लिका खत्री,अन दास,बिमलेश,बबिता शर्मा,अंजू भारती,कंवलजीत कौर,सरोज भाटिया,शाहिदा,रुकैया,किरण समेत सैकड़ों महिलाएं शामिल रही।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment