Uncategorized

काम के नाम पर सिर्फ जुमले और वायदे : रविंद्र सिंह आनंद

WhatsApp Image 2021 07 23 at 11.18.10 AM e1627021037155
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कैंट विधानसभा के गांधीग्राम से सटे बिंदाल नदी के क्षेत्रों का मुआयना किया जहां लोगों के घरों का संपर्क मार्ग बह जाने पर उन्होंने कैंट विधायक हरबंस कपूर पर हमला बोलते हुए कहा कि कैंट विधायक अब बहुत बुज़ुर्ग और शिथिल हो गए हैं और काम के नाम पर सिर्फ जुमले और वायदे ही करते हैं ।
रविन्द्र आनन्द ने कहा कि यहां वह एक व्यक्ति से मिले जोकि पानी पतासे, चाट की ठेली लगा कर अपना परिवार चलाता है परंतु गत दिवस आई बरसात से उसके घर का गेट एवं रास्ता बह गया। इससे वह 2 दिन से अपने घर पर ही अटके हुए हैं न तो काम कर पा रहे हैं न कहीं आ जा रहे हैं। उन्होंने कहां की विकास की बात करने वाली भाजपा सरकार के विधायक शिथिल हो चुके हैं और अब लोगों के दुख दर्द को समझना एवं काम कराना उनके बस की बात नहीं रह गई है। आनन्द ने आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि ऐसे विधायक को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए जो आराम से अपने घर पर रहते हो और जनता जीवन यापन के लिए जूझ रही हो। रविन्द्र आनन्द ने मौके पर पहुंच कर उस परिवार का हाल जाना एवं यथासंभव मदद की जाने की बात कही।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment