Uncategorized

पेगासस जासूसी मामले में 22 जुलाई को कांग्रेसी करेंगे राजभवन मार्च

dhasmana e1626509564941
Written by Subodh Bhatt

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजन बृहस्पतिवार 22 जुलाई को प्रातः साड़े दस बजे केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी व उनके स्टाफ, देश के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों, चुनाव आयोग के आयुक्तों, पत्रकारों व अन्य लोगों की इजराइली स्काइपवेयर पेगासस के माध्यम से जासूसी कराए जाने के खिलाफ राजभवन मार्च करेंगे। ऊक्त जानकारी देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ता मोदी सरकार के इस लोकतंत्र की हत्या के प्रयास के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे व देश के गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगेंगे। धस्माना ने बताया कि ऊक्त मार्च 22 जुलाई को दिला राम बाज़ार चौक से शुरू हो कर राजभवन के लिए प्रस्थान करेगा जिसके लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment