Uncategorized

ग्राहक बनकर दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ो की डकैती

25 08 2017 nakabposhbadmashlogo
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। मोरा तारा ज्वेलर्स शंकर आश्रम, ज्वालापुर, हरिद्वार में गन पॉइंट पर दिन दहाड़े लगभग 3 बजे बड़ी डकैती को बदमाशों ने अंजाम दे डाला। ज्वेलर्स के यहां अब तक कि सबसे बड़ी डकैती मानी जा रही है। यह हरिद्वार ज्वेलर एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज मित्तल ने मामले में पुलिस से जल्द से जल्द बदमाशों को पकड़ने की मांग की है।

बदमाशों के दुस्साहस से हड़कंप मच गया। पुलिस, एसओजी और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीमें घटना स्थल पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के साथ साक्ष्य जुटाए। डकैती का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के शंकर आश्रम के पास ज्वालापुर निवासी निपुण गुप्ता का मोरातारा नाम से आभूषणों का शोरूम है। बृहस्पतिवार दिन में करीब साढ़े तीन बजे शोरूम में दो बदमाश ग्राहक बनकर पहुंचे। काउंटर पर बैठकर आभूषण देखने लगे। इसके तुरंत बाद ही तीन अन्य बदमाश शोरूम में घुस आए। शोरूम का गार्ड उदयवीर शर्मा तीनों बदमाशों को ग्राहक समझकर सैनिटाइजर देने लगा। इस बीच पीछे से एक और बदमाश शोरूम में घुस गया। बैग में ही आभूषण और नकदी भरकर फरार हो गए। स्टाफ कर्मियों ने एक-दूसरे के बंधे हाथ पैर खोले और बाहर निकले। मालिक की ओर से पुलिस को डकैती की सूचना दी गई। दिनदहाड़े डकैती की सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया। ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, एसपी अपराध प्रदीप कुमार राय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment