
देहरादून। विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी पारा चढ़ने लगा है। एक तरफ जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत सभी दल रणनीति बनाने में जुटे हैं तो वहीं, राज्य में सियासी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी (आप) भी पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में उतर रही है। पार्टी वहां से हाल ही में आप में शामिल हुए कर्नल (अ.प्रा.) अजय कोठियाल पर दाव खेलने जा रही है। ऐसे में यदि गंगोत्री विधानसभा सीट पर उपचुनाव होता है तो मुकाबला दिलचस्प होगा। गुरुवार को इसकी घोषणा की गई है। बता दें कि पौड़ी से लोकसभा सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस साल 10 मार्च को मुख्यमंत्री पद संभाला था। नियम के मुताबिक 10 सितंबर तक उन्हें विधानसभा का सदस्य निर्वाचित होना अनिवार्य है। प्रदेश में इस समय दो विधानसभा सीटें रिक्त हैं जिनमें से गढ़वाल क्षेत्र में स्थित गंगोत्री सीट से रावत के उपचुनाव लड़ने की प्रबल संभावनाएं जताई जा रही है. इसके अलावा कांग्रेस नेता इंदिरा हृद्येश के निधन के बाद हल्द्वानी सीट भी रिक्त है।
उत्तराखंड में गंगोत्री और हल्दवानी विधानसभा सीटें मौजूदा विधायकों की मौत की वजह से खाली हैं। लोकसभा सदस्य तीरथ सिंह रावत ने दस मार्च को सीएम पद की शपथ ली थी। ऐसे में उन्हें शपथ लेने के छह माह के भीतर विधायक बनना जरूरी है। अगर ऐसे देखा जाए तो 9 सितंबर के बाद मुख्यमंत्री पद पर तीरथ सिंह रावत के बने रहने संभव नहीं है। हाल ही में नैनीताल जिले के रामनगर में हुए भाजपा के चिंतन शिविर में तय किया गया कि तीरथ सिंह रावत गंगोत्री से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, वे हाईकमान की ओर से बुलाए जाने पर दिल्ली दौरे पर हैं। बुधवार की देर रात उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।
अरविंद केजरीवाल ने किया ट्विट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विट किया कि-कर्नल साहिब, शुभकामनाएँ। आपने फ़ौज में अपनी जान की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा की। अब उत्तराखंड आपकी ओर देख रहा है। यहाँ की भ्रष्ट राजनीति भी साफ़ करनी है।



