देहरादून: हाई कोर्ट नैनीताल द्वारा राज्य सरकार को लगाई गई जबरदस्त फटकार ने कांग्रेस को एक बार फिर भाजपा सरकार पर हमलावर होने का मौका दे दिया है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने हाई कोर्ट की फटकार का हवाला देते हुए भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश ने जो बातें राज्य सरकार को कहीं उनको प्रदेश कांग्रेस लगातार सरकार को बोलती आयी है चाहे वो ऑक्सीजन आसीयू व वेंटीलेटरों के मामले में हों या संक्रमण रोकने में लचर व्यवस्था , दवाओं व इंजैक्शन की कमी या मृत्यु दर व मृत्यु आंकड़ों में बैकलॉग कांग्रेस ने लगातार सरकार को आगाह भी किया और हालात सुधारने की मांग भी की किन्तु सरकार ने विपक्ष की बात नहीं सुनी और हाई कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस के वे सारे आरोप सही साबित हो गए जिनको भाजपा पूर्वाग्रहों से ग्रसित बताती आयी। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य में सरकारी आंकड़ों में तो सात हज़ार लोग कोरोना से मरे किन्तु वास्तविकता में ये आंकड़ा कई गुणा ज्यादा है जो पचास हज़ार के आसपास पहुंचता है। उन्होंने कहा कि सरकार इतने बड़े नुकसान से भी सबक नहीं सीख रही और अब जब कोरोना का नया प्रकार डेल्टा व डेल्टा प्लस देश के आधा दर्जन राज्यों में दस्तक दे चुका है और देश में इस कोरोना के नए संक्रमण से एक मौत भी हो चुकी है तब ऐसी स्थिति में राज्य की सरकार तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के बारे में अगर माननीय उच्च न्यायालय को ही संतुष्ट नहीं कर पा रही है तो स्थितियों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य की सरकार जिस प्रकार से लापरवाह रही व जिम्मेदारी से मूहँ मोड़े खड़ी रही उसको जनता कभी माफ नहीं करेगी।
श्री धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार इस पूरे कोरोना काल में न केवल गैर जिम्मेदारी का व्यहवार करती रही बल्कि सरकार के संरक्षण में महाकुंभ में कोरोना जांच में महाघोटाला कर जो महापाप किया है उसके पर्दाफाश करने के लिए माननीय उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में जांच करने की मांग कांग्रेस ने की है और इसको लेकर कल 25 जून को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में पार्टी ज़न हरिद्वार के सुभाष घाट पर उपवास करेंगे। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर राज्यव्यापी आंदोलन चलाएगी।