खेल उत्तराखंड

‘नशे को न, जिंदगी को हां’ स्लोगन के साथ उत्तरांचल प्रेस क्लब ने क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

No to drugs yes to life
Written by Subodh Bhatt

No to drugs yes to life

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा वार्षिक खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित मंजुल सिंह माजिला स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मंगलवार को पुलिस लाइन ग्राउंड, रेसकोर्स में किया गया। टूर्नामेंट में क्लब की छह टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। प्रथम मुकाबले में दून चौलेंजर्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की, जबकि दूसरे मुकाबले में दून लायंस ने 4 विकेट से विजय प्राप्त की।

No to drugs yes to life

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि, सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। श्री तिवारी ने प्रेस क्लब द्वारा ‘नशे का न, जिंदगी को हाँ’ (No to drugs yes to life) स्लोगन के साथ प्रतियोगिता शुरू किए जाने की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियाँ शारीरिक क्षमता को बढ़ाने के साथ ही टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास को भी सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी व्यस्तता के कारण खेलों के लिए समय नहीं निकाल पाते, ऐसे में प्रेस क्लब द्वारा वर्षभर खेल गतिविधियाँ आयोजित किया जाना सराहनीय है। मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य सरकार खेल सुविधाओं के उन्नयन हेतु सतत प्रयासरत है, ताकि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर अवसर मिल सकें।

No to drugs yes to life : द्वितीय मुकाबले के मुख्य अतिथि, भारतीय किसान यूनियन (एकता शक्ति) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने भी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सद्भाव का संचार करते हैं तथा प्रतिभागियों को खेल भावना के साथ प्रदर्शन करना चाहिए।

No to drugs yes to life

पहला मुकाबला: दून चौलेंजर्स बनाम दून सुपर किंग

दून चौलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
दून सुपर किंग ने निर्धारित 20 ओवर में 102 रन का लक्ष्य रखा।
टीम की ओर से कप्तान हर्षमणि उनियाल ने 25 गेंदों पर 35 रन बनाए और गेंदबाजी में 4 ओवर में 2 विकेट लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
गेंदबाज नवीन थलेड़ी ने भी 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दून चौलेंजर्स ने 19 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बनाते हुए जीत हासिल की।
टीम के लिए महेश पाण्डेय ने 40 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 37 रन बनाए, जबकि संजय घिल्डियाल ने 38 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी में कप्तान गौरव गुलेरी ने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।

No to drugs yes to life

दूसरा मुकाबला: दून लायंस बनाम दून टाइटंस

दून टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 111 रन बनाए।
टीम की ओर से राजू पुशोला ने 22 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए, जबकि अंबुज शर्मा ने 41 गेंदों पर 25 रन का योगदान दिया।

दून लायंस ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवर में 6 विकेट खोकर विजय प्राप्त की।
टीम की ओर से संजय नेगी ने 30 गेंदों पर 25 रन बनाए।
गेंदबाजी में अभिषेक मिश्रा ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट, प्रकाश भंडारी ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट और सोबन सिंह गुसाईं ने 4 ओवर में 14 रन देकर 1 विकेट लेकर महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मैचों में निर्णायक की भूमिका अनिस अहमद और शुभम कंसवाल ने निभाई।
स्कोरर आयुष नेगी रहे और कमेंट्री राजेश बहुगुणा, वीके डोभाल तथा मनवर पंवार द्वारा की गई।

प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कंडारी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

इस अवसर पर प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला, खेल संयोजक एवं संयुक्त मंत्री अभय सिंह कैंतुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संयुक्त मंत्री रश्मि खत्री, कोषाध्यक्ष अनिल चंदोला, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मौ. असद, मनवर रावत, संदीप बडोला, रमन जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, अजय सिंह राणा, मनमोहन लखेड़ा, पूर्व महामंत्री गिरिधर शर्मा, वरिष्ठ सदस्य डी.एस. कुंवर, भूपत सिंह बिष्ट, अरुण शर्मा आदि उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment