QS Sustainability Ranking
देहरादून। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर अपनी प्रतिष्ठा को नई ऊंचाइयों तक ले जाकर शिक्षा के मानचित्र पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग 2025 में देश भर में 41वीं रैंक हासिल की है।
क्यूएस सस्टेनेबिलिटी की यह रैंकिंग विश्विद्यालयों को पर्यावरणीय, सामाजिक और प्रशासनिक योगदान की वैश्विक मापदंडों के आकलन पर दी जाती है। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी को क्यूएस सस्टेनेबिलिटी रैंकिंग में देश भर में 41वां स्थान प्राप्त करना यह साबित करता है की ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय केवल अकादमिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है बल्कि सतत् विकास, सामाजिक जिम्मेदारी और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में एक प्रेरक और अग्रणी संस्थान के रूप में अपनी छाप छोड़ रहा है।
गौरतलब है कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने पहले भी अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सफलता का परचम फहराया है। देश भर के शीर्ष सौ विश्वविद्यालयों की एनआईआरएफ रैंकिंग की सूची में 48वीं रैंक हासिल की है। ग्राफिक एरा ने लगातार छः वर्षों से देश के सौ शीर्ष विश्वविद्यालयों की एनआईआरएफ रैंकिंग में अपना स्थान बनाए रखा है। इसके अलावा क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में दक्षिण एशिया में 138वां और समग्र एशिया में 523वां स्थान हासिल कर ग्राफिक एरा ने वैश्विक स्तर पर अपनी प्रतिष्ठा और पहचान को और मजबूत किया है।


