Activist Amit Oberoi honored
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के पावन अवसर पर रिस्पना पुल स्थित पैनेशिया हॉस्पिटल में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी अमित ओबेरॉय का सम्मान कर उनके योगदान के प्रति गहरी श्रद्धा और आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अमर शहीदों को नमन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। समूचे परिसर में राष्ट्रभक्ति और उत्तराखंड गौरव का भावमय वातावरण व्याप्त रहा।
पैनेशिया हॉस्पिटल के संस्थापक निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि 9 नवम्बर का दिन उत्तराखंड की अस्मिता, आस्था और आत्मबल का प्रतीक है। यह दिन उन असंख्य आंदोलनकारियों के त्याग और संघर्ष को नमन करने का अवसर है, जिन्होंने उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व समर्पित किया।”

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड न केवल देवभूमि है, बल्कि यह वीरभूमि भी है। यहाँ की पवित्र भूमि ने देश को अनेकों वीर सपूत दिए हैं, जिन्होंने सीमाओं की रक्षा में अपना जीवन न्योछावर किया। कारगिल से लेकर हर मोर्चे पर उत्तराखंड के वीरों ने शौर्य की अमिट मिसालें कायम की हैं।
मुख्य अतिथि अमित ओबेरॉय ने कहा कि उत्तराखंड राज्य का निर्माण जनसंघर्ष की परिणति है। यह केवल भौगोलिक परिवर्तन नहीं, बल्कि जनभावनाओं की जीत है। अब समय है कि हम अपने शहीद आंदोलनकारियों के सपनों को साकार करें और उत्तराखंड को विकास, रोजगार और शिक्षा के नए शिखर तक पहुँचाएं।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे उत्तराखंड की मूल संस्कृति और पर्यावरणीय धरोहर को संरक्षित रखते हुए आधुनिकता की ओर अग्रसर हों।
कार्यक्रम में डॉ. आर.सी. रावत (CMS), डॉ. सुनील भट्ट (MD, Medicine), डॉ. अविरल डोभाल (Orthopaedic Surgeon), डॉ. स्वाति कोहली (MS, Gynaecologist), डॉ. सोनल सिंगल (Anaesthesia & Critical Care), डॉ. केतन गुजराल (MCh, Neurosurgery – Gold Medalist), एडमिन रोहित चंदेल, मार्केटिंग हेड चन्दरपाल नेगी, गौरव जायसवाल सहित पैनेशिया हॉस्पिटल की पूरी टीम उपस्थित रही।
समारोह के अंत में राज्य की उन्नति, समृद्धि और जनकल्याण की कामना के साथ “जय उत्तराखंड, जय भारत” के जयघोष से कार्यक्रम का समापन हुआ।


