Mahindra cars
नई दिल्ली। ऑटोमोबाइल सेक्टर से ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पेट्रोल और डीजल से चलने वाली एसयूवी गाड़ियों की कीमतों में ₹1.56 लाख तक की कटौती की है। खास बात यह है कि यह नई कीमतें 22 सितंबर से नहीं बल्कि 6 सितंबर 2025 से ही लागू हो चुकी हैं। कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी।
दरअसल, हाल ही में सरकार ने जीएसटी दरों में बदलाव का ऐलान किया है। छोटे इंजनों वाली गाड़ियों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है और सेस भी हटा दिया गया है। वहीं बड़ी इंजन वाली एसयूवी पर अब 50% की जगह 40% टैक्स लगेगा। सरकार के इस फैसले का सीधा फायदा अब ग्राहकों को मिलने लगा है।

किस गाड़ी पर कितना फायदा
बोलेरो/नियो – ₹1.27 लाख तक की बचत
XUV3XO (पेट्रोल) – ₹1.40 लाख तक सस्ती
XUV3XO (डीजल) – ₹1.56 लाख तक की कमी
थार 2WD (डीजल) – ₹1.35 लाख तक की बचत
थार 4WD (डीजल) – ₹1.01 लाख तक सस्ती
थार रॉक्स – ₹1.33 लाख तक की कमी
स्कॉर्पियो क्लासिक – ₹1.01 लाख तक सस्ती
स्कॉर्पियो-एन – ₹1.45 लाख तक की बचत
XUV700 – ₹1.43 लाख तक की कमी
किसानों को भी राहत
नई जीएसटी दरों में खेती से जुड़े उपकरणों को भी शामिल किया गया है। ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और थ्रेशर पर अब केवल 5% जीएसटी लगेगा, जो पहले 12% था। वहीं, सभी ऑटो पार्ट्स पर टैक्स दर 18% कर दी गई है।
ग्राहकों का फायदा
फेस्टिवल सीजन से पहले महिंद्रा का यह बड़ा कदम ग्राहकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। बोलेरो, थार, स्कॉर्पियो और XUV जैसी पॉपुलर एसयूवी अब पहले से ज्यादा सस्ती हो चुकी हैं। ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में अन्य कंपनियां भी कीमतों में कटौती कर सकती हैं।