Fraud of 50 lakhs
देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सोशल मीडिया फ्रॉड में सक्रिय साइबर ठग हिमांशु शिवहरे को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को फर्जी डॉक्टर, कस्टम अफसर और बैंक अधिकारी बताकर फेसबुक व व्हाट्सएप के जरिए ठगी करता था।
पुलिस के अनुसार देहरादून निवासी एक व्यक्ति से आरोपी गिरोह ने नवंबर से दिसंबर 2024 के बीच अलग-अलग बैंक खातों में कुल ₹50 लाख 1 हज़ार 218 रुपये ठग लिए। ठगों ने पीड़ित को पहले फेसबुक पर Dr. Loveth Gibson नामक फर्जी प्रोफाइल से झांसा दिया और फिर अंतरराष्ट्रीय व्हाट्सएप नंबर (+44 सीरीज़) से संपर्क कर नकली कस्टम और बैंक अधिकारियों के नाम पर लगातार धनराशि मांगी।
आरोपी ने पीड़ित को नकली पासपोर्ट, फ्लाइट टिकट, बैंक मैसेज और QR कोड दिखाकर विश्वास में लिया तथा भावनात्मक दबाव बनाते हुए रकम ट्रांसफर करवाई। पीड़ित को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने साइबर थाना देहरादून में मामला दर्ज कराया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हिमांशु शिवहरे मध्य प्रदेश के मुरैना जिले का निवासी है और उसी गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जिसमें पहले भी एक आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को कालाआंब (हिमाचल प्रदेश) से दबोचा गया। पुलिस टीम ने मौके से उसका मोबाइल फोन बरामद किया है।
एसटीएफ ने जनता से अपील की है कि डिजिटल अरेस्ट और सोशल मीडिया फ्रॉड से सावधान रहें। किसी भी सरकारी एजेंसी के नाम पर व्हाट्सएप या फोन कॉल पर धन की मांग होने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।