ख़बरसार

शारदा यूनिवर्सिटी में ‘ब्रॉडकास्टिंग करियर’ पर विशेष सत्र का सफल आयोजन

Broadcasting career
Written by Subodh Bhatt

Broadcasting career

ग्रेटर नोएडा। शारदा यूनिवर्सिटी के शारदा स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एवं एंटरटेनमेंट (SSMFE) ने “Your Voice, Your Screen, Your Storytelling – Careers in Broadcasting” विषय पर एक प्रेरणादायी इंटरैक्टिव सत्र का सफल आयोजन किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम 014 में हुआ, जिसका उद्देश्य छात्रों को रेडियो, टेलीविजन और डिजिटल मीडिया की बदलती दुनिया से जोड़ना था।

इस सत्र के प्रमुख वक्ताओं में आरजे अतिशय (104.8 इश्क एफएम), डॉ. विपिन गौड़ (सेक्रेटरी जनरल, न्यूज़पेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया) और न्यूज़ एंकर एवं सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर तुषार कौशिक शामिल रहे। वक्ताओं ने न केवल करियर के अवसरों पर प्रकाश डाला बल्कि लाइव प्रेज़ेंटेशन, वॉयस मॉड्यूलेशन और डिजिटल स्टोरीटेलिंग की बारीकियों पर भी छात्रों को प्रशिक्षित किया।

डॉ. विपिन गौड़ ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा, “पत्रकारिता सिर्फ समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हमारा कर्तव्य भी है,” और छात्रों को तकनीक व नैतिकता के संतुलन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने प्रतिभागियों को यह भी याद दिलाया: “मीडिया समाज का आईना है; हमारे शब्द ही हकीकत गढ़ते हैं।”

सत्र की अन्य महत्वपूर्ण पंक्तियाँ:

“पत्रकार का काम सिर्फ ख़बर देना नहीं, बल्कि समाज में विश्वास कायम करना भी है।”

“तेज़ी से बदलती तकनीक के दौर में नैतिकता ही हमारी दिशा तय करेगी।”

“मीडिया कर्मियों को पूरी सच्चाई सामने लाने का प्रयास करना चाहिए, न कि उसका सिर्फ एक हिस्सा।”

Broadcasting career

कार्यक्रम का नेतृत्व प्रो. ऋतु सूद, डीन, SSMFE ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों को उद्योग की बदलती ज़रूरतों से जोड़ने और उन्हें सुनहरे करियर की दिशा देने में अहम भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम के संयोजन और संचालन में प्रो. राशिद हाशमी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल कार्यक्रम को आकार दिया बल्कि संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्रों के माध्यम से छात्रों को सीधे विशेषज्ञों से जोड़ने का कार्य किया।

प्रो. ऋतु सूद ने आयोजन की सफलता पर खुशी जताई और इसे छात्रों के व्यक्तित्व विकास की दिशा में एक मील का पत्थर बताया। वहीं, प्रो. राशिद हाशमी ने भी विश्वास जताया कि यह कार्यक्रम छात्रों को रेडियो, टीवी, पॉडकास्टिंग और डिजिटल मीडिया में करियर बनाने के लिए प्रेरित करेगा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment