लोकप्रिय उत्तराखंड ख़बरसार

स्वतंत्रता दिवस पर मंदिर समिति, स्कूलों और संगठनों में देशभक्ति का उल्लास

Independence Day
Written by Subodh Bhatt

Independence Day

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बदरीनाथ, केदारनाथ, जोशीमठ, उखीमठ, देहरादून सहित सभी संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों और यात्री विश्राम गृहों में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने देश की आजादी में बलिदान देने वाले वीरों को नमन कर उन्नति और विकास में योगदान का आह्वान किया।

Independence Day

जोशीमठ में उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने 15 वरिष्ठ मातृ शक्तियों को सम्मानित किया, जबकि उखीमठ में उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने झंडारोहण किया। देहरादून, रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, नंदप्रयाग और अन्य स्थानों पर मंदिर समिति के अधिकारियों, पुजारियों और श्रद्धालुओं ने ध्वजारोहण कर देशभक्ति का संकल्प लिया।

Independence Day

समर वैली स्कूल में प्रभात फेरी, राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ और पौधारोपण के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। छात्रों और शिक्षकों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

Independence Day

गोविंदगढ़ और कांवली में ध्वजारोहण करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आजादी की रक्षा और एकता बनाए रखना सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने धर्म, जाति और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाली ताकतों से सावधान रहने की अपील की।

Independence Day

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की विभिन्न इकाइयों ने भी ध्वजारोहण कर देशभक्ति का संदेश दिया। पटेल नगर में आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment