School Closed 5 August
देहरादून। भारत मौसम विभाग और एनडीएमए द्वारा देहरादून में 5 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश और आकाशीय बिजली को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आपदा की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, गैर-शासकीय, निजी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है। यह आदेश स्कूल प्रबंधन, कार्मिकों और छात्रों सभी पर लागू होगा।
कार्यालय जिलाधिकारी / जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, जनपद देहरादून ।
सम्पर्क नं0–0135-2726066, 1077, ईमेल-deoc.pgrc.ddn@gmail.com
पत्रांक 2010 / ज०आ०प्र० प्रा० / 2025-26
::आदेशःः
दिनांकः 04 अगस्त, 2025
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत, National Disaster Alert Portal द्वारा दिनांक 04 अगस्त, 2025 को जारी अद्यतन मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 05 अगस्त, 2025 को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा कही-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के अति तीव्र दौर का “औरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों में भूस्खलन / त्वरित बाढ़ की सम्भावना बढ़ जाती है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनबाडी केन्द्रों में दिनांक 05.08.2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।
अतः जनपद के समस्त शासकीय / गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 05.08. 2025 को बन्द रहेंगे। मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यकम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे । यह आदेश न केवल विद्यालयी छात्र / छात्राओं अपितु विद्यालय प्रबन्धन / कार्मिकों पर समान रूप से लागू होगा । तद्नुसार अनुपालन सुनिश्चित हो ।
प्रतिलिपि:- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रेषित-
- सचिव महोदय, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विभाग, उत्तराखण्ड शासन ।
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ।
- मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून ।
- अपर जिलाधिकारी (प्र०), देहरादून ।
- प्रभारी अधिकारी, आपदा प्रबंधन / नगर मजिस्ट्रेट देहरादून ।
- समस्त उपजिलाधिकारी देहरादून ।
- मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून ।
- जिला कार्यक्रम अधिकारी, देहरादून।
- जिला सूचना अधिकारी ।
- जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, देहरादून ।
ह० / (सविन बंसल) जिला मजिस्ट्रेट / अध्यक्ष जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून ।
रू
04.08.25 (कृष्ण कुमार मिश्रा)
अपर जिलाधिकारी वि0/रा0). / मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जनपद आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण देहरादून ।
Scanned with OKEN Scanner