ख़बरसार सामाजिक

नशे के खिलाफ किया ‘देहरादून टॉक शो’, खुद नशे के लती रहे लोग आज बन रहे प्रेरणा

against addiction
Written by Subodh Bhatt

against addiction

देहरादून। पर्या फाउंडेशन की ओर से रविवार को नशे के खिलाफ अभियान के तहत ‘देहरादून टॉक शो’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर एक समय में खुद नशे के लती रहे लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम की शुरुआत मेयर सौरभ थपलियाल और विधायक सविता कपूर ने दीप प्रज्वलन से किया।

पर्या फाउंडेशन की ओर से रविवार को रिस्पना पुल के समीप स्थित संस्कृति विभाग के ऑडिटोरियम में नशा मुक्त देहरादून के तहत ‘देहरादून टॉक शो’ किया गया। फाउंडेशन की संस्थापक ख्याति शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को नशे के खिलाफ एकजुट करना है।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मेयर सौरभ थपलियाल ने कहा कि ये एक सराहनीय पहल है। आज के युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए खुद युवाओं को ही आगे आना होगा।

विशिष्ट अतिथि सविता कपूर ने कहा कि आज के समय में महिला हो या पुरुष सभी नशे के आदि होते जा रहे है। ऐसे में इस तरह के नशा मुक्त अभियान चलाए जाने की जरूरत है। इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद अली ने कहा कि पर्या संस्था की ये पहल तारीफ के काबिल है।

against addiction

कार्यक्रम में एक ओर डॉक्टर्स, फैशन डिजाइनर, करियर कांसलर्स, न्यूरोसाइक्लॉजिस्ट, सैन्य अधिकारियों ने अपने विचार रखे तो दूसरी ओर स्वयं नशा पीड़ितों ने भी अपनी बात रखी। एक समय में नशे के शिकार रहे इन युवाओं ने बताया कि किस कदर वे इस लत में थे और कैसे वो इन सबसे बाहर आ पाए। वहीं इससे पहले दीप प्रज्वलन के साथ ही गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

कार्यक्रम के बीच में कविता पाठ, रैंप वॉक और गीत संगीत से कार्यक्रम की शोभा बढ़ती रही। कार्यक्रम में एंबेलिश टैलेंट मैनेजमेंट के डायरेक्टर आलोक गोस्वामी और प्रया फाउंडेशन के ब्रांड एंबेसडर अमन कुमार ने विशेष सहयोग किया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment