अपराध देश-विदेश

भगवानपुरिया गैंग का खुलासा: घुमाण गोलीकांड में वांछित हिस्ट्रीशीटर साथी गिरफ्तार

Bhagwanpuriya Gang
Written by Subodh Bhatt

Bhagwanpuriya Gang

चंडीगढ़ : एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बटाला के घुमाण में हुई गोलीबारी की वारदात मामले में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान नेल्सन मसीह उर्फ सन्नी के तौर पर हुई है, जो गुरदासपुर के गांव अठवाल का रहने वाला है।

आरोपित हिस्ट्रीशीटर है और वह कत्ल, इरादातन कत्ल, डकैती, लूटपाट और हथियार एक्ट का उल्लंघन समेत लगभग सात आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, 26 मई, 2025 की शाम को बटाला के गांव घुमाण में, घुमाण से श्री हरगोबिन्दपुर सड़क पर स्थित पेट्रोल पंप के बाहर एक गोलीकांड हुआ था, जिस दौरान गुरप्रीत सिंह गोरा उर्फ गोरा बरियार की मौत हो गई थी और बिल्ला मंडियाला ज़ख्मी हो गया था।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान गुरदासपुर के अथवाल गांव निवासी नीलसन मसीह उर्फ सन्नी के रूप में हुई है।

घुमान-श्री हरगोबिंदपुर रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के बाहर 26 मई को हुई गोलीबारी में गुरप्रीत सिंह गोरा उर्फ गोरा बरियार की मौत हो गई थी और बिल्ला मंडियाला घायल हो गया था।

डीजीपी यादव ने बताया कि पूछताछ में मसीह के जग्गू भगवानपुरिया के संपर्क में होने की बात सामने आई है।

उन्होंने बताया कि भगवानपुरिया के निर्देश पर ही मसीह ने गोरा बरियार की हत्या की साचिश रची थी और अपने तीन साथियों के साथ इस हमले को अंजाम दिया था।

उन्होंने बताया कि मसीह के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन समेत कम से कम सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पंजाब पुलिस के प्रमुख ने बताया कि मसीह को आगे की कार्रवाई के लिए बटाला पुलिस को सौंप दिया गया है।

मामले में जांच जारी है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment