ख़बरसार सामाजिक

उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राज्य सूचना आयुक्तों को किया गया सम्मानित

felicitation ceremony
Written by Subodh Bhatt

felicitation ceremony

देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में शनिवार को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकारिता से जुड़े और वर्तमान में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत तीन वरिष्ठ व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया। समारोह में राज्य सूचना आयुक्त कुशल कोठियाल, राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, तथा मीडिया एंड कम्युनिकेशन ऑफिसर अनिल शर्मा को प्रेस क्लब की ओर से शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

felicitation ceremony

राज्य सूचना आयुक्त कुशल कोठियाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकारिता मेरे व्यक्तित्व का एक अभिन्न अंग रहा है। सूचना के अधिकार के क्षेत्र में कार्य करते हुए भी मैं इस बात को सदैव ध्यान में रखता हूं कि सूचना जन-जन तक पहुंचे और लोकतंत्र में पारदर्शिता बनी रहे। प्रेस क्लब द्वारा यह सम्मान मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक है।

felicitation ceremony

राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं पत्रकारिता की पृष्ठभूमि से आता हूं और आज जब मुझे अपने ही साथियों के बीच सम्मानित होने का अवसर मिला है, तो यह मेरे लिए भावुक क्षण है। यह सम्मान मेरे दायित्वों को और भी अधिक प्रतिबद्धता से निभाने के लिए प्रेरित करेगा।

felicitation ceremony

अनिल शर्मा जो वर्तमान में भारत सरकार के मीडिया एंड कम्युनिकेशन ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं, ने कहा कि पीआईबी में नियुक्ति से पूर्व मैंने वर्षों तक एक पत्रकार के रूप में कार्य किया। पत्रकारिता ने मुझे संवाद, संतुलन और जिम्मेदारी की जो सीख दी, वही आज भी मेरी कार्यशैली की नींव है। प्रेस क्लब का यह सम्मान मेरे लिए अत्यंत मूल्यवान है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कण्डारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि जिन व्यक्तियों को आज सम्मानित किया गया है, वे सभी कभी पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं और पत्रकारिता की जमीनी समझ को लेकर आज भी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं।

कार्यक्रम का संचालन प्रेस क्लब महामंत्री सुरेन्द्र सिंह डसीला ने किया। उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि जिन महानुभावों को आज सम्मानित किया गया है, वे न केवल प्रशासनिक और सूचना तंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ हैं, बल्कि वे पत्रकारिता व उत्तराखंड आंदोलन के उस संघर्षशील दौर से भी जुड़े रहे हैं, जिसने उन्हें समाज की गहराई से जोड़ने का अवसर दिया। प्रेस क्लब इस बात से गौरवान्वित है कि वह ऐसे व्यक्तित्वों को अपने मंच से सम्मानित कर सका। उन्होंने सम्मानित व्यक्तियों की कार्ययात्रा, पत्रकारिता में योगदान और वर्तमान भूमिका की जानकारी साझा की।

समारोह में प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, संयुक्त मंत्री अभय कैंतुरा, रश्मि खत्री, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला, संप्रेक्षक शिवेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य मो. असद, शूरवीर सिंह भण्डारी, पंकज भट्ट, संदीप बड़ोला, योगेश रतूड़ी, रमन कुमार जायसवाल, दीपक बड़थ्वाल, किशोर रावत, मनबर सिंह रावत, मीना नेगी के साथ ही पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, गिरिधर शर्मा सहित अनेक सदस्य व वरिष्ठ पत्रकारगण उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment