स्वास्थ्य शिक्षा

एम्स ऋषिकेश का 5वां दीक्षांत समारोह सम्पन्न, 434 छात्रों को मिली डिग्री

5th Convocation of AIIMS Rishikesh
Written by admin

5th Convocation of AIIMS Rishikesh

ऋषिकेश। देश के चिकित्सा क्षेत्र को मजबूती देने वाले संस्थानों में अग्रणी, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के पांचवें दीक्षांत समारोह का आयोजन सोमवार को भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। इस समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने की। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा के छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘दीक्षांत समारोह केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक ऐसी अनुभूति है, जो छात्र जीवन की उपलब्धियों की सार्वजनिक मान्यता है।’

Ad

Ad
5th Convocation of AIIMS Rishikesh
DR J P NADDA

श्री नड्डा ने कहा कि सरकार का उद्देश्य सस्ती, गुणवत्तापूर्ण और सर्वसुलभ स्वास्थ्य सेवाएं देना है, जो केवल उपचार तक सीमित न हों, बल्कि निवारक, उपशामक और पुनर्वासिक स्वरूप में भी हों। उन्होंने बताया कि वर्तमान में देशभर में 1.75 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 101 प्रतिशत, एमबीबीएस सीटों में 130 प्रतिशत और पीजी सीटों में 138 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Ad

Ad

एम्स ऋषिकेश की उपलब्धियों पर विशेष बल देते हुए, केंद्रीय मंत्री ने हेलीकॉप्टर और ड्रोन सेवाओं की मदद से गंभीर मरीजों के लिए की गई 309 जीवनरक्षक उड़ानों और ई-संजीवनी जैसी टेलीमेडिसिन सेवाओं के उपयोग को देश के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘सरकार प्रत्येक एमबीबीएस छात्र पर 30 से 35 लाख रुपये खर्च करती है, ऐसे में यह आवश्यक है कि चिकित्सक सेवा की भावना और समर्पण के साथ कार्य करें।’

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने संस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती देने के लिए आयुष विभाग में एकीकृत चिकित्सा, न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग में पीईटी स्कैन मशीन, रेडियोलॉजी विभाग में पीएसीएस सुविधा, और बाल चिकित्सा विभाग में सेंटर फॉर एडवांस्ड पीडियाट्रिक्स जैसी कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण किया।

दीक्षांत समारोह में कुल 434 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गईं, जिनमें 98 एमबीबीएस, 95 बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग, 54 बीएससी अलाईड हेल्थ साइंसेज, 109 एमडी/एमएस/एमडीएस, 17 एमएससी नर्सिंग, 1 एमएससी मेडिकल अलाईड, 12 मास्टर्स ऑफ पब्लिक हेल्थ, 40 डीएम/एमसीएच और 8 पीएचडी छात्र शामिल थे। 10 छात्रों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

5th Convocation of AIIMS Rishikesh

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया स्वास्थ्य क्षेत्र की प्रगति का उल्लेख
समारोह में मौजूद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश की स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से विस्तार हुआ है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। “आज एम्स ऋषिकेश में रोबोटिक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, घुटना प्रत्यारोपण, और रेडिएशन थेरेपी जैसी अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं,” उन्होंने कहा।

मुख्यमंत्री ने हेली एंबुलेंस सेवा, राज्य में चल रहे 207 निःशुल्क पैथोलॉजिकल जांच सुविधाएं, और 14 लाख से अधिक आयुष्मान लाभार्थियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तराखंड की 5000 से अधिक ग्राम सभाएं टीबी मुक्त हो चुकी हैं।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, लोकसभा सांसद अजय भट्ट, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत समेत अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

About the author

admin

Leave a Comment