राजनीति

सत्येन्द्र भंडारी की रैली में उमड़ा वार्ड 17 चुक्खूवाला के लोगों का हुजूम

Ward 17 Chukhuwala
Written by Subodh Bhatt

Ward 17 Chukhuwala

देहरादून। उत्तराखण्ड में निकाय चुनावों के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत कई निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं। निकाय चुनाव की सबसे रोचक लड़ाई नगर निगम की राजधानी देहरादून सीट पर देखने को मिल रही है। जहाँ एक तरफ़ भाजपा कमल खिलने की बात कर रही है तो वहीं कांग्रेस परिवर्तन की बात कर रही।

नगर निगम चुनाव में वार्ड नंबर 17 चुक्खूवाला से पार्षद पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे सतेन्द्र भण्डारी की रैली में जनता का अपार समर्थन देखने को मिला। स्थानीय लोगों की बात करें तो जनता ने लगभग तय कर लिया है कि वार्ड 17 से पार्षद प्रत्याशी सतेंद्र भंडारी को जिताकर वार्ड के विकास में तीसरा इंजन लगाने का काम करेंगे और हमने अपना चून लिया पार्षद।

Ward 17 Chukhuwala

नगर निगम चुनाव में पार्षद प्रत्याशी सतेन्द्र भण्डारी के समर्थन में दोपहर 2 बजे सदाशिव मंदिर टैगोर विला के प्रांगण से एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को राजपुर विधायक खजान दास ने रवाना किया। रैली सदाशिव मंदिर टैगोर विला से शुरू होकर रैली चुक्खूवाला के विभिन्न मार्गों से होते हुए शाम 5 बजे करीब वापस सदाशिव मंदिर टैगोर विला पर संपन्न हुई।

रैली में उमड़ी स्वतस्फूर्त भीड़ ने ‘सतेन्द्र भण्डारी सब पे भारी’, ‘हमारा पार्षद कैसा हो सतेन्द्र भण्डारी जैसा हो’, सतेन्द्र भण्डारी की टक्कर में सारे पड़ गए चक्कर में आदि नारे लगाएं। रैली में युवाओं, मातृशक्तियों व बुजुर्गों ने शिरकत की। रैली सदाशिव मंदिर टैगोर विला में समाप्त होने के बाद सतेन्द्र भण्डारी ने सभी का आभार प्रकट किया।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव चुक्खूवाला क्षेत्र में विकास एवं स्वच्छता की मिसाल बनेगा। कहा कि यह चुनाव चुक्खूवाला संरक्षण और संवर्द्धन के लिए है। भय और भ्रष्टाचार पर चोट करने का है। चुक्खूवाला के लोगों के दुख दर्द सुनने वाला बनाने का है। उन्होंने कहा कि आगामी 23 जनवरी को कमल के फूल चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर सतेन्द्र भण्डारी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।

इस मौके पर राजपुर विधायक खजान दास, राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती, भूतपूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी, वरिष्ठ भाजपा नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल, माधुरी पुंडीर, उषा नेगी, अतुल जैन, प्रदीप तोमर, विनय रमोला, सरिता सोलंकी, आयुष सोलंकी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment