स्वास्थ्य

कोरना के मरीजों को समुचित इलाज न मिलने तथा स्वास्थ्य अव्यवस्था के खिलाफ सीआईटीयू तथा एसएफआई का प्रदर्शन

Written by admin

देहरादून 15 अप्रैल 021 : करोना के गम्भीर मरीजों को दी जाने वाला इंन्जैक्शन रेमडेसिविर की भयंकर काला बाजारी के खिलाफ तथा करोना संक्रमित मरीजों के इलाज की समुचित व्यवस्था न होने के कारण आज सी आई टी यू तथा एस एफ आई ने केंद्र व राज्य सरकार का पुतला फूक कर अपना विरोध जताया ।
दोनो संगठनों के कार्यकर्ता राजपुर रोड़ स्थित कार्यालय में एकत्रित हुए तथा केन्द्र व राज्य के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की तथा सरकार पर स्वास्थ्य सुविधाओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुये स्वास्थ्य सुविधाओं की ओर ध्यान देने की मांग की । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा है कि राज्य सरकार राज्य करोना के मरीजों के लिये कोई भी व्यवस्था न होने के कारण पीडित दर दर भटक रहे हैं तथा रेमडेसिविर इंजेक्शन की बाजार में काला बाजारी चल रही है । सरकार कार्रवाई करने के बजाय चुफ बैठी है ।
इस अवसर पर वक्ताओ ने कहा कि किसी भी क्षेत्र मोहल्ले में सेनिटाइजेशन भी नही किया जा रहा है । मांग की गई कि नगर निगम क्षेत्रो में सेनिटाइजेशन का कार्य शुरू करने की भी मांग की है । वक्ताओ ने आरोप लगाया कि सरकार की उदासीनता के कारण आज यह स्थति बनी है ।
इस अवसर पर सीटू के राज्य कार्यकरि अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी , जुला महामंत्री लेखराज , रविन्द्र नौडियाल , एस.आई.आई. के जिला अध्यक्ष शेलेन्द्र परमार , अनन्त आकाश , अमन , मोहित सोनाली , DYFI के सत्यम कुमार , अनीसा अंसारी , कमलेश देवी , गुरु प्रसाद पेटवाल आदि उपस्तिथ थे ।

About the author

admin

Leave a Comment