ख़बरसार उत्तराखंड

ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कैरोलिना रोविट ने उत्तराखंड दून सिल्क की सराहना की

Uttarakhand Doon Silk
Written by admin

Uttarakhand Doon Silk

देहरादून। मंगलवार की शाम को ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कैरोलिना रोविट ने बिना किसी औपचारिकता के देहरादून स्थित उत्तराखंड सिल्क फेडरेशन के मुख्यालय का दौरा किया। प्रेम नगर में स्थित मुख्यालय में पहुंचकर उन्होंने सिल्क पार्क भवन का अवलोकन किया और बुनाई कार्यशाला में हैंडलूम पर बन रहे वस्त्रों का निरीक्षण किया।

रोविट ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से दून सिल्क के बारे में जानकारी मिली थी, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने उत्तराखंड के अपने दौरे के दौरान सबसे पहले दून सिल्क को देखने का निर्णय लिया। उन्होंने परंपरागत विधाओं को बढ़ावा देने के संबंध में राज्य स्तर पर चर्चा करने की इच्छा जताई।

इस दौरान, कैरोलिना ने कव्वेदीपसा द्वारा निर्मित दो स्टॉल भी खरीदीं। फेडरेशन की ओर से उन्हें अंग वस्त्र भेंट किया गया। इस अवसर पर फेडरेशन के प्रबंधक मातबर कंडारी, प्रधानिक अधिकारी विनोद कुमार और टेक्सटाइल इंजीनियर अंकित खाती सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे।

About the author

admin

Leave a Comment