BJP’s panic
देहरादून। उत्तराखंड के वरिष्ठ पत्रकार गजेंद्र सिंह रावत के विरुद्ध देहरादून के थाना डालनवाला में सोशल मीडिया में गजेंद्र सिंह रावत द्वारा की गई एक पोस्ट को लेकर भाजपा द्वारा उनके विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकद्दमा कायम करने को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए इसे प्रेस का गला घोटने के प्रयास व सत्ता का अहंकार करार देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हस्तक्षेप कर मुकद्दमा वापस लेने की मांग की है।
आज अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि श्री केदारनाथ मंदिर में सोना चोरी होने का मामला जगजाहिर है और मंदिर परिसर में गर्भगृह में सोने की चादरें लगाए जाने उसकी कीमत और वजन का बखान और प्रचार मंदिर समिति द्वारा स्वयं किया गया था और फिर कुछ दिनों बाद जब सोने का पीतल में बदल जाना व फिर उसका चुपचाप पॉलिश करवाना यह सब लोग जानते हैं।
इस मामले में किसी प्रकार की उच्च स्तरीय जांच राज्य सरकार द्वारा नहीं करवाई और मंदिर समिति अध्यक्ष की भूमिका संदिग्ध रहीं ऐसे में अगर कोई इस मुद्दे पर सरकार और मंदिर समिति को कटघड़े में खड़ा कर दे तो क्या सरकार और भाजपा उसके विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मुकद्दमा कायम करवा देंगे।
श्री धस्माना ने कहा की मंदिर समिति के छह सदस्यों ने स्वयं मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी को मंदिर की अववस्थाओं के बारे में ज्ञापन दिया था और अध्यक्ष को पद से हटाने को मांग की था। श्री धस्माना ने कहा कि अगर गजेंद्र सिंह रावत का किसी भी प्रकार से उत्पीड़न करने का प्रयास किया तो कांग्रेस इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।