देहरादून 22 मार्च : कोरोना काल में दिवंगत हुई आत्माओं की शान्ति हेतु और देश को इस महामारी से बचाने के लिये अखिल भारतीय केंद्रीय विद्यालय शिक्षक संघ,केंद्रीय विद्यालय कर्मचारी संघ और सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने रविवार को देर शाम तक माँ संतला देवी से आशीर्वाद लेकर दिवंगत आत्माओं की मोक्ष की कामना की और पैदल पथ पर सफाई अभियान चला उनको श्रंद्धाजलि अर्पित की ।दोपहर बाद चलाये इस सफाई अभियान के लिये ये दल केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में एकत्रित होकर इस नेक कार्य के लिये पूर्व प्राचार्य बी.एस.सजवान के नेतृत्व में निकले , दल के सदस्यों ने सर्वप्रथम माँ संतला देवी के दर्शन कर कोरोना काल मे दिवंगत हुई आत्माओं की मोक्ष की कामना के साथ इस महामारी से विश्व को बचाने की दुआ की।
माँ संतला देवी का आशीर्वाद लेने के बाद दल के सदस्यों ने इस पूरे पैदल पथ पर सफाई करके 28 बैग कूड़ा एकत्रित कर पैदल पथ को स्वच्छ बना कर दिवंगत आत्माओं को श्रंद्धाजलि अर्पित की।
अभियान दल में बी एस सजवान , एस.के.शर्मा, जी.डी उनियाल ,नबील अहमद ,पीयूष निगम , आर.सी.गोयल , कुलदीप कुमार , रेखा बावा , देवेंद्र सिंह, एस.के.त्रिपाठी , प्रदीप सिंह , अनीश जोशी , मोनिका नेगी , संदीप सिंह, के.के. तिवारी ,परितोष ,बरखा रतन, प्रदीप कुमार सिंह,राकेश चंद गोयल,
रमेश थपलियाल,राम सिंह,
अमित कपूर्वाण, एस.पी. पंत,ब्रज मोहन सिंह, एच. डी.मीणा,देवेंद्र सिंह, रमेश,ए.पी.सिंह एवं अध्यक्ष डी एम लखेड़ा आदि ने प्रकृति को स्वच्छ रखने व विश्व कल्याण के इस पुण्य कार्य में अपना योगदान किया।केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के सभी अधिकारियों ने शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा किये गए इस पुण्य कार्य हेतु सबकी भूरि भूरि प्रशंसा की।