हादसा

श्रीकेदारनाथ के गुरूदेव मृत्युंजय हीरेमठ के आकस्मिक निधन से शोक की लहर

Gurudev Mrityunjay Hiremath passes away
Written by admin

Gurudev Mrityunjay Hiremath passes away

श्री केदारनाथ धाम में वेदपाठी का कार्य संभाल रहे मृत्युंजय हीरमेठ का शुक्रवार को हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। श्री केदारनाथ धाम में हीरमेठ ने वेदपाठी का कार्य कर्तव्य परायणता से निभाया। वह शिव स्रोतम सहित भगवान भोले नाथ के भजनों का लय वध गायन करते थे।

Ad

Ad

Gurudev Mrityunjay Hiremath passes away बीकेटीसी पदाधिकारियों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों ने हीरेमठ के निधन पर दु:ख व्यक्त किया :-

बीकेटीसी पदाधिकारियों तथा अधिकारियों-कर्मचारियों ने हीरेमठ के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है. उनके शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी है। बदरीनाथ-केदानाथ मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने प्रार्थना की है कि भगवान केदारनाथ हीरेमठ को अपने श्री चरणों में स्थान दें. उनके पारिवारिक जनों को इस दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें।

Ad

Ad

About the author

admin

Leave a Comment