राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

पार्टी छोड़ चुके कांग्रेस नेताओं की वापसी शुरू, अमीचंद ने की कांग्रेस में वापसी

Return of leaders who left the party begins
Written by Subodh Bhatt

Return of leaders who left the party begins

देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं की जो झड़ी लगी थी वो थम गई है और अब पार्टी छोड़ चुके नेता भाजपा में अपनी उपेक्षा व दुर्गति से खिन्न हो कर पछतावा कर रहे हैं तथा वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं। यह दावा आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व चुनाव कैम्पेन कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सूर्यकांत धस्माना ने किया।

कुछ दिन पूर्व पार्टी से त्यागपत्र दे कर भाजपा में शामिल हुए जिला अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अमीचंद सोनकर को पुनः कांग्रेस में शामिल करते हुए उन्होंने कहा कि अमीचंद सोनकर ने उनको आज सुबह फोन कर बताया कि वे अपनी गलती सुधारना चाहते हैं क्योंकि भावावेश व बहकावे में आ कर उन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया था लेकिन भाजपा में उनको घुटन महसूस हुई और इसलिए वे वापस अपने घर आना चाहते हैं।

Return of leaders who left the party begins :- श्री धस्माना ने कहा कि अगर सुबह का भुला शाम को घर आ जाए तो उसमें बुराई नहीं है।उन्होंने माला पहना कर श्री अमीचंद व उनके साथियों को कांग्रेस में पुनः शामिल किया। श्री धस्माना ने कहा कि कल ही उनकी कुछ अन्य वरिष्ठ लोगों से जो कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में चले गए मुलाकात हुई और उन्होंने भी वापसी की इच्छा व्यक्त की मगर क्योंकि उनका निष्काशन पार्टी कर चुकी है इसलिए उनकी पुनः वापसी का निर्णय प्रदेश प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष स्तर पर लिया जाएगा।

श्री धस्माना ने कहा कि बहुत से ऐसे नेता जो कांग्रेस में मंचों में पहली पंक्ति में बैठते थे व अब उनको भाजपा में मंच में पीछे खड़े होने के लिए भी अनुमति नहीं मिल रही परेशाना हैं व कांग्रेस में वापसी करना चाहते हैं लेकिन मौकापरस्त लोगों की पार्टी में वापसी अब गुण दोष के आधार पर होगी।

प्रेस वार्ता में पार्टी के सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष विकास नेगी, पार्टी की प्रदेश सचिव सुनीता प्रकाश, प्रवक्ता मोहन काला व सुलेमान उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment