Uncategorized

मिस उत्तराखंड ऑडिशन में 100 युवतियों ने किया प्रतिभाग

मिस उत्तराखंड
Written by Subodh Bhatt

मिस उत्तराखंड

हर्षिता टाइम्स।

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से गुरुवार को सहारनपुर रोड स्थित एक होटल में मिस उत्तराखंड- 2023 कॉन्टेस्ट के लिए ऑडिशन किये गए। इस मौके पर राज्यभर से 100 से ज्यादा युवतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाए।

मिस उत्तराखंड

मिस उत्तराखंड के ऑडिशन में प्रतिभाग करती युवतियां

आयोजक दलीप सिंधी ने बताया कि इस पहले ऑडिशन के बाद आगे के राउंड के लिए युवतियों का सिलेक्शन होगा।

राजीव मित्तल ने बताया कि ये उत्तराखंड का सबसे बड़ा पीजेंट है। जो कि अपने 16वे साल में प्रवेश कर चुका है। यहां की विनर मॉडल आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छा काम कर रही है।

मिस उत्तराखंड

मिस उत्तराखंड के ऑडिशन में नंबर आने की प्रतिक्षा करती युवतियां

ऑडिशन में जज की भूमिका में शिवानी शर्मा मिस उत्तराखंड 2017,स्वाति आले मिस उत्तराखंड 2006 रहे। इस मौके पर कोरियोग्राफर पुष्कर सोनी, ऐश्वर्या बिष्ट मिस उत्तराखंड 2022, हिमानी रावत, मानसी ग्रेवाल, राजश्री डोभाल, कोमल आदि उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment