प्रशासन उत्तराखंड

धरना प्रदर्शन ड्यूटी में नियुक्त पुलिस बल को SSP देहरादून द्वारा किया गया ब्रीफ

Police force brief
Written by Subodh Bhatt

Police force brief

देहरादून। विभिन्न संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में लोगों के आने की संभावना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल को ब्रीफ करते हुए उन्हें ड्यूटी के दौरान अपना व्यवहार संयमित रखने के निर्देश दिए गए थे।

प्रस्तावित धरना प्रदर्शन में भारी संख्या में लोगो के आने तथा इस दौरान अपनी मांगों को लेकर उनके द्वारा अपना आक्रोश जताते हुए पुलिस कर्मियों के साथ धक्का मुक्की का प्रयास किया गया, परंतु डयूटी पर मौजूद समस्त पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियो द्वारा संयमित होकर पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया।

धरना प्रदर्शन ड्यूटी के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समस्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी के दौरान उनके द्वारा किये गए संयमित व्यवहार के लिए सराहना की गई तथा भविष्य में भी इसी प्रकार संयमित व अनुशासित रहते हुए अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया गया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment