Ankita Bhandari Murder Case Protest
देहरादून में रविवार को अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बड़ा प्रदर्शन देखने को मिला। विभिन्न संगठनों, राज्य आंदोलनकारियों और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई जांच और कथित वीआईपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया।

Ankita Bhandari Murder Case Protest : प्रदर्शनकारियों ने पहले परेड ग्राउंड में सभा की, जिसके बाद सीएम आवास की ओर बढ़ने का प्रयास किया। पुलिस ने हाथीबड़कला पुलिस चौकी के पास प्रदर्शनकारियों को रोक दिया, जहां पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति को नियंत्रण में रखा गया।
वनंतरा रिजॉर्ट से जुड़े इस हत्याकांड को लेकर हाल में सामने आए कथित ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद मामला एक बार फिर चर्चा में आ गया है। इसके बाद से लोगों में आक्रोश है। विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि नए आरोपों और तथ्यों के सामने आने के बाद इस मामले की दोबारा, निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच बेहद जरूरी हो गई है। इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच का ऐलान किया गया था।

विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि नए आरोपों और तथ्यों के सामने आने के बाद इस मामले की दोबारा, निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच बेहद जरूरी हो गई है। इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच का ऐलान किया गया था।


