स्वास्थ्य उत्तराखंड

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में तिमाही बुलेटिन “कैंसर संवाद” का शुभारंभ

Launch of the bulletin Cancer Samvad
Written by Subodh Bhatt

Launch of the bulletin Cancer Samvad

देहरादून। स्तन कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के आॅन्कोलाॅजी विभाग ने अपना तिमाही बुलेटिन “कैंसर संवाद” जारी किया।

इस बुलेटिन का विमोचन श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिकल एण्ड हैल्थ साइंसेज के प्राचार्य डाॅ. अशोक नायक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नर्सिंग अधीक्षक श्री अनीस , विभागध्यक्ष आन्कोलाॅजी डाॅ. पंकज कुमार गर्ग, डाॅ. अजीत तिवारी, डाॅ. रचित आहूजा व डाॅ. पल्लवी कौल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत नर्सिंग स्टाफ के लिए स्तन कैंसर जागरूकता व्याख्यान आयोजित किया गया। इस सत्र में 100 से अधिक नर्सों ने भाग लिया। उन्हे पहले स्वय स्तन की स्व-परीक्षा, फिर अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने और उसके बाद समाज में इस जागरूकता को फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में डाॅ. पंकज कुमार गर्ग ने जानकारी दी कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का ओन्कोलाॅजी विभाग पूरे माह में कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि स्तन कैंसर की शीघ्र पहचान व रोकथाम का संदेश समाज के हर वर्ग तक पहंुच सके।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के माननीय चैयरमेन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने इस पहल पर ओन्कोलाॅजी विभाग को बधाई दी और टीम को कैंसर जागरूकता व रोकथाम हेतु निरंतर प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। यह पहल श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के उस सतत प्रयास का प्रतीक है जिसमे स्वास्थयकर्मियों व समाज को कैंसर क खिलाफ लड़ाई में सशक्त बनाने का संकल्प लिया गया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment