उत्तराखंड स्वास्थ्य

एकलव्य माॅडल रेजीडेंशियल स्कूल में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

Free Medical Camp
Written by Subodh Bhatt

Free Medical Camp

  • 202 छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने स्वास्थ्य शिविर का उठाया लाभ
  • श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की ओर से निःशुल्क जाॅचें की गईं और फ्री दवाईयां भी बांटी गई

देहरादून। “स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन और उज्ज्वल भविष्य बसता है।” इसी भावना को सार्थक करते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल ने सोमवार को एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूल, मोथरोवाला में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर 202 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों ने स्वास्थ्य परामर्श व जांच सेवाओं का लाभ उठाया और जीवन में स्वास्थ्य की अनमोलता को और गहराई से समझा।

शिविर का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती शशिकला कठैत ने किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और विशेषज्ञ चिकित्सकों का आभार जताते हुए कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन “श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज शिक्षा, स्वास्थ्य और जनकल्याण के सच्चे प्रेरणास्रोत हैं। उनका यह कदम सेवा और सहयोग की राह दिखाता है।” उन्होंने कहा कि श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने अल्प सूचना पर विद्यालय के निवेदन को स्वीकार करते हुए श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम स्कूल में भेजने पर श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज एवं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल का हृदय से आभार व्यक्त किया।”

WhatsApp Image 2025 09 08 at 8.24.07 PM

शिविर में आए चिकित्सकों ने प्रतिभागियों को न केवल स्वास्थ्य परामर्श दिया, बल्कि ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर जैसी जरूरी जांचें भी पूरी तरह निःशुल्क कीं। साथ ही जरूरतमंदों को मुफ्त दवाइयाँ भी वितरित की गईं। मुख्य चिकित्सकों में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. आलोक, डॉ. परमिंदर, डॉ. आरुषि, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सेठी तथा हेल्थ इंस्पेक्टर मंजू शामिल रहे। शिविर की सफलता में जनसंपर्क अधिकारी सुभाष रमोला और दिनेश रतूड़ी का विशेष योगदान रहा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment