खेल उत्तराखंड

एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 का भव्य समापन

Short track speed skating trophy
Written by admin

Short track speed skating trophy

  • सीएम धामी ने थाईलैंड को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की

देहरादून। हिमाद्री आइस रिंक, रायपुर में एशियन ओपन शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग ट्रॉफी 2025 का समापन हुआ। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समारोह में भाग लेते हुए थाईलैंड को चैंपियनशिप ट्रॉफी प्रदान की। इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में एशिया के 11 देशों से 200 से अधिक खिलाड़ी 9 विभिन्न मुकाबलों में हिस्सा लेकर दर्शकों को रोमांचित किया।

Ad

Ad

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रतियोगिता भारत में शीतकालीन खेलों के नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। भारत के खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण सहित कई पदक हासिल किए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित कर रही है।

Ad

Ad

सीएम धामी ने प्रदेश में 517 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक स्टेडियम और लगभग 100 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय खेल उपकरण व्यवस्था के माध्यम से विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने का उल्लेख किया। हिमाद्री आइस रिंक का जीर्णोद्धार कर इसे ओलिंपिक स्टैण्डर्ड प्रशिक्षण और प्रतियोगिता स्थल बनाया गया।

Short track speed skating trophy

उन्होंने बताया कि स्पोर्ट्स लीगेसी प्लान के तहत प्रदेश के 8 शहरों में 23 खेल अकादमियां स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा, खेल विश्वविद्यालय और महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना के लिए भी तेजी से कार्य चल रहा है। नई खेल नीति के तहत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेताओं को ‘आउट ऑफ टर्न’ सरकारी नौकरी दी जा रही है।

सरकार ने खिलाड़ियों के लिए 4 प्रतिशत खेल कोटा पुनः लागू किया है और ‘मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना’, ‘मुख्यमंत्री खेल विकास निधि’ जैसी योजनाओं के माध्यम से युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

Short track speed skating trophy

समारोह में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया, एशियन स्केटिंग यूनियन और उत्तराखंड आइस स्केटिंग एसोसिएशन के पदाधिकारी, खिलाड़ी, प्रशिक्षक और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

About the author

admin

Leave a Comment