agricultural irrigation scheme scam
देहरादून। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने शनिवार को भाजपा सरकार और कृषि विभाग पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में डेढ़ करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला हुआ है, लेकिन सरकार ने दोषी अधिकारी को बचाकर किसानों का हक मारा है।
गरिमा ने बताया कि तत्कालीन जिलाधिकारी सोनिका सिंह की जांच रिपोर्ट और संयुक्त कृषि निदेशक द्वारा की गई जांच में यह साबित हुआ कि रायपुर में तैनात कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी राजदेव पवार ने फर्जी लाभार्थियों के नाम पर करोड़ों की राशि गबन की। ग्रामीणों और किसानों ने भी इसकी शिकायत की थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय स्तर पर घोटाले को दबाया गया और अधिकारी को क्लीन चिट दे दी गई। गरिमा ने सवाल उठाया कि यदि अधिकारी निर्दोष है तो सरकारी खजाने से निकला पैसा आखिर गया कहां?
कांग्रेस की मांग
- उच्च स्तरीय स्वतंत्र जांच हो
- दोषी अधिकारियों व नेताओं पर आर्थिक अपराध का मुकदमा दर्ज किया जाए
- किसानों का हक लौटाया जाए
- भ्रष्टाचारियों की संपत्ति जब्त की जाए
गरिमा ने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचारियों की ढाल बन चुकी है और किसानों को उनके अधिकार से वंचित कर रही है।