Independence Day
श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बदरीनाथ, केदारनाथ, जोशीमठ, उखीमठ, देहरादून सहित सभी संस्कृत विद्यालयों, महाविद्यालयों और यात्री विश्राम गृहों में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया। अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने देश की आजादी में बलिदान देने वाले वीरों को नमन कर उन्नति और विकास में योगदान का आह्वान किया।

जोशीमठ में उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती ने 15 वरिष्ठ मातृ शक्तियों को सम्मानित किया, जबकि उखीमठ में उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण ने झंडारोहण किया। देहरादून, रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी, सोनप्रयाग, नंदप्रयाग और अन्य स्थानों पर मंदिर समिति के अधिकारियों, पुजारियों और श्रद्धालुओं ने ध्वजारोहण कर देशभक्ति का संकल्प लिया।

समर वैली स्कूल में प्रभात फेरी, राष्ट्रगान, देशभक्ति गीत, भाषण, कविता पाठ और पौधारोपण के साथ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। छात्रों और शिक्षकों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

गोविंदगढ़ और कांवली में ध्वजारोहण करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि आजादी की रक्षा और एकता बनाए रखना सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने धर्म, जाति और भाषा के नाम पर समाज को बांटने वाली ताकतों से सावधान रहने की अपील की।

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल की विभिन्न इकाइयों ने भी ध्वजारोहण कर देशभक्ति का संदेश दिया। पटेल नगर में आयोजित कार्यक्रम में व्यापारियों और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।