Under-19 football
सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के फुटबॉल मैदान में चल रही 10वीं ऑल इंडिया अंडर-19 बॉयज फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के चौथे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। 7 से 12 अगस्त तक हो रहे इस टूर्नामेंट में देशभर के 8 नामी स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं। इनमें द दून स्कूल, कसीगा स्कूल, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल, वेलहम बॉयज स्कूल, जीआरडी वर्ल्ड स्कूल, मयो कॉलेज अजमेर, लॉरेंस स्कूल सनावर (हिमाचल प्रदेश) और द सागर स्कूल अलवर शामिल हैं।
टूर्नामेंट लीग कम नॉकआउट फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड फुटबॉल रेफरी एसोसिएशन का महत्वपूर्ण सहयोग मिल रहा है। टेक्निकल एडवाइजर और मैच कमिश्नर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत हैं, जबकि चीफ रेफरी की जिम्मेदारी डॉ. वी.एस. रावत संभाल रहे हैं।
दिन के मुकाबलों के परिणाम:
पहला मैच: सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने जीआरडी वर्ल्ड स्कूल को एकतरफा अंदाज में 14-0 से मात दी। अविराज सिंह ने 4, रिकम ने 3, दोपुम ने 3, निखिल, रयान, अशीवीन और आदित्य बक्शी ने 1-1 गोल दागे।
दूसरा मैच: लॉरेंस स्कूल सनावर (हिमाचल) ने वेलहम बॉयज स्कूल को 5-0 से हराया। समरभीर सिंह ने 2, रहान भारद्वाज, अमरजीत सिंह और रनराज सिंह ने 1-1 गोल किए।
तीसरा मैच: मयू कॉलेज (राजस्थान) ने कसीगा स्कूल (देहरादून) को 3-1 से हराया। मयो की ओर से आदित्य आहूजा, हंसा और जोरावर ने गोल किए, जबकि कसीगा की ओर से कर्मा ने एकमात्र गोल किया।
चौथा मैच: द दून स्कूल (देहरादून) ने द सागर स्कूल (राजस्थान) को 8-0 से शिकस्त दी। लुकाश शाह ने 5 गोल, जबकि आदित्य, राहुल और सौर्य जीत ने 1-1 गोल किया।

आयोजन समिति के कमलजीत सिंह धालीवाल, ग्राउंड सुपरवाइजर अनिल, फिजियो कुशलानंद सेमवाल और सोनू मौजूद रहे।