Rescue
हरिद्वार। हरिद्वार ग्राम अहमदपुर में घुसा बाढ़ का पानी, 150 से अधिक लोग फंसे, पुलिस ने रातभर चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।
बहादराबाद थाना क्षेत्र की उत्तम डिस्टिलरी फैक्ट्री में देर रात बाढ़ का पानी घुसते ही मचा हड़कंप, फैक्ट्री के अंदर 150 से अधिक लोग फंस गए थे।
112 कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही पुलिस, फायर और जल पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू अभियान शुरू किया।
पुलिस उपनिरीक्षक प्रदीप राठौर, चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार सहित पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला, रातभर चले रेस्क्यू में 40 मजदूर और 12 ट्रक चालकों को सुरक्षित निकाला गया।
फैक्ट्री परिसर से सभी लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया, प्रशासन ने मौके पर स्थिति को पूरी तरह नियंत्रित बताया।