पर्यटन उत्तराखंड ख़बरसार

पैरा-ग्लाइडिंग ग्राउंड क्रू प्रशिक्षण के 50 युवाओं को मिला प्रमाणपत्र

Para-gliding ground crew training
Written by Subodh Bhatt

Para-gliding ground crew training

– विधानसभा भवन में गूंजा ‘कौशल का दशक’ का जयघोष

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा भवन उस विशेष गौरवशाली क्षण का साक्षी बना जब ‘कौशल का दशक’ अभियान के तहत पैरा-ग्लाइडिंग ग्राउंड क्रू प्रशिक्षण कार्यक्रम के 50 प्रतिभागियों को सम्मानपूर्वक प्रमाणपत्र वितरित किए गए। इस कार्यक्रम ने न केवल युवाओं के आत्मविश्वास को नई ऊंचाई दी, बल्कि राज्य में साहसिक पर्यटन एवं कौशल विकास को भी मजबूती प्रदान की।

इस भव्य समारोह की मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण थीं, जिन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 50 युवाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रमाणपत्र सौंपे और उन्हें प्रोत्साहित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड जैसे राज्य, जहां प्रकृति, पर्वत और रोमांच का संगम है, वहां के युवाओं को ऐसे व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर और रोजगारोन्मुख बनाना समय की मांग है। उन्होंने यह भी कहा कि ‘कौशल का दशक’ अभियान को वास्तव में जनांदोलन बनाना होगा, ताकि हर युवा अपनी क्षमताओं को पहचानकर आगे बढ़ सके।

यह प्रशिक्षण Tourism and Hospitality Skill Council (THSC) और VISA के सहयोग से Skill India Mission के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसे समर्पित मीडिया सोसाइटी ने ज़मीनी स्तर पर सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में विशेष दक्षता देना था, ताकि वे ‘ग्राउंड क्रू’ के रूप में न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर में रोजगार प्राप्त कर सकें।

इस कार्यक्रम की सफलता में देहरादून स्थित प्रतिष्ठित Beehive College की भूमिका भी उल्लेखनीय रही, जिसने तकनीकी व प्रशासनिक सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम के संचालन में अहम भूमिका निभाई।

Para-gliding ground crew training

कार्यक्रम में अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति ने समारोह की शोभा को और बढ़ा दिया। विशेष रूप से उत्तराखंड राज्य आंदोलन की वरिष्ठ नेता कमला भट्ट, तथा सेवानिवृत्त आईटीबीपी सूबेदार विष्णु दत्त भट्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी ने अपने वक्तव्यों में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता को दोहराया और युवाओं के हुनर को मंच प्रदान करने के लिए THSC एवं समर्पित मीडिया सोसाइटी की सराहना की।

इस आयोजन में युवा प्रतिभागियों ने खुले मन से अपने अनुभव साझा किए और बताया कि कैसे इस प्रशिक्षण ने उनके जीवन की दिशा बदली है। किसी ने पहली बार पैराग्लाइडिंग उपकरणों को हाथ लगाया, तो किसी ने ग्राउंड सेफ्टी व टेक्निकल सपोर्ट की बारीकियों को सीखा। अधिकांश प्रतिभागियों ने माना कि उन्हें अब आत्मनिर्भर बनने का नया रास्ता मिला है।

Para-gliding ground crew training

समारोह के सफल संचालन में समर्पित मीडिया सोसाइटी की टीम ने आयोजन से लेकर प्रमाणपत्र वितरण,और मंच संचालन तक हर स्तर पर उत्कृष्ट प्रबंधन किया। यह कार्यक्रम जनभागीदारी आधारित “कौशल का दशक” अभियान का एक आदर्श उदाहरण बना, जिसमें सरकार, प्रशिक्षण संस्थाएं, निजी भागीदार और छात्र – सभी ने मिलकर समाज में कौशल आधारित परिवर्तन का संदेश दिया।

उत्तराखंड विधानसभा जैसे प्रतिष्ठित मंच पर इस कार्यक्रम का आयोजन, प्रतिभागियों के लिए जीवनभर की स्मृति बन गया। यह आयोजन न केवल एक प्रमाणपत्र वितरण समारोह था, बल्कि यह उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत और राज्य में साहसिक पर्यटन व व्यावसायिक कौशल के नए युग का उद्घोष था।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment