ख़बरसार उत्तराखंड सामाजिक स्वास्थ्य

दिव्यांगजनों को मिलेगा नया जीवन : हरिद्वार में निःशुल्क कृत्रिम प्रत्यारोपण शिविर 26-27 जुलाई को

free prosthetic limbs camp

हरिद्वार। दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता और सम्मानपूर्ण जीवन की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से ‘उद्धार’ (NGP, नागपुर) एवं ‘जेफरीज’ के संयुक्त तत्वावधान में एक निःशुल्क कृत्रिम प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 26 एवं 27 जुलाई 2025 को पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार में आयोजित होगा।

Ad

Ad

शिविर में कृत्रिम पैर (Jaipur Foot), पोलियो कैलिपर और कृत्रिम निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे। माप, निर्माण और फिटिंग की प्रक्रिया शिविर स्थल पर ही की जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों के लिए भोजन एवं एक सहयोगी के रुकने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Ad

Ad

पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज़:

विकलांगता प्रमाण पत्र
पूरे शरीर की स्पष्ट फोटो
एक सहयोगी को साथ लाने की अनुमति

शिविर में चयनित लाभार्थियों की फिटिंग एवं अंतिम पुष्टि तकनीकी विशेषज्ञों की टीम द्वारा की जाएगी। आयोजकों ने स्पष्ट किया है कि यह शिविर सीमित संख्या में जरूरतमंद दिव्यांगजनों के लिए है। इसलिए केवल पूर्व पंजीकरण के आधार पर ही शिविर में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी।

पंजीकरण एवं जानकारी के लिए संपर्क करें: 8954999000

आयोजकों ने समाज से अपील की है कि इस जानकारी को ऐसे जरूरतमंद दिव्यांगजनों तक पहुँचाएं जो इस सुविधा का लाभ उठा सकें। यह शिविर न केवल कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने का माध्यम है, बल्कि “Disability is not Inability” की भावना को साकार करने की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास है।

About the author

admin

Leave a Comment