Prostitution in spa center
- एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर पुलिस टीम ने की स्पा सेंटर पर की आकस्मिक छापेमारी
- स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार करवा रहे स्पा संचालक सहित 04 अभियुक्तों को मौके से किया गिरफ्तार
- 08 पीड़िताओं को मौके से रेस्क्यू कर किया परिजनों के सुपुर्द
- स्पा संचालक द्वारा रनेज कपंस के माध्यम से किया जाता था ग्राहकों से संपर्क
- स्पेशल सर्विस के नाम पर स्पा सेंटर में पीड़िताओं से कराया जाता था अनैतिक देह व्यापार
- मौके से पुलिस को कई आपत्तिजनक सामग्री हुई बरामद
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को चकराता रोड स्थित एक स्पा सेंटर में मसाज की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (ANTF) और कोतवाली कैंट पुलिस की संयुक्त टीम ने 29-30 जून 2025 की रात Nature True Spa & Saloon में औचक छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान स्पा के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। पुलिस ने स्पा संचालक समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और वहाँ कार्यरत 8 पीड़िताओं को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंपा।
अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली कैंट में मुकदमा संख्या 97/25 धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
- अनुज सिंह, स्पा का मालिक — निवासी भांकला (सहारनपुर), वर्तमान में अलकनंदा एन्क्लेव, देहरादून
- सागर चौधरी, संचालक — निवासी सहारनपुर
- अभय नयन, ग्राहक — निवासी बिजनौर
- विपिन धनकड़, ग्राहक — निवासी बिजनौर
पूछताछ में स्पा मालिक अनुज सिंह ने बताया कि वह Just Dial और मोबाइल कॉल्स के जरिए ग्राहकों से संपर्क करता था और “स्पेशल सर्विस” के नाम पर अतिरिक्त पैसे लेकर युवतियों से अनैतिक कार्य करवाता था।