अपराध देश-विदेश

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर डॉक्टर से ₹81 लाख की ठगी करने वाला दिल्ली से गिरफ्तार

share market fraud
Written by Subodh Bhatt

share market fraud

  • 13 राज्यों में पहले से दर्ज हैं 30 से अधिक साइबर धोखाधड़ी की शिकायतें

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर थाना कुमाऊँ क्षेत्र की टीम ने साइबर अपराध के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दिल्ली से एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुशील कुमार ने सोशल मीडिया और फर्जी मोबाइल ऐप के जरिए खटीमा निवासी एक चिकित्सक से शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ₹81 लाख की ठगी की थी।

अभियुक्त को नई दिल्ली के थाना द्वारका सेक्टर-23 क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि उसने ‘Canyon Assets’ नाम की फर्जी एप बनाकर देशभर के लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप्स के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेडिंग के लिए लालच दिया। झांसा देकर लोगों से बड़ी रकम निवेश करवाई जाती थी और फिर वह राशि अन्य खातों में ट्रांसफर कर दी जाती थी।

बरामदगी में मिले अहम साक्ष्य
गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके पास से 01 मोबाइल फोन, 06 सिम कार्ड, 09 डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक चेक बरामद किया है। आरोपी द्वारा इस्तेमाल किए गए खातों में बीते 4-5 महीनों में करोड़ों रुपये का लेनदेन हुआ है।

share market fraud

13 राज्यों में 30 से अधिक साइबर शिकायतें दर्ज
जांच में सामने आया है कि आरोपी के विरुद्ध देश के 13 राज्यों में कुल 30 साइबर अपराध से जुड़ी शिकायतें दर्ज हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, तेलंगाना, राजस्थान, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्य शामिल हैं।

फर्जी एप के जरिए ठगी का तरीका
अभियुक्त व्हाट्सएप पर VIP ट्रेडिंग ग्रुप्स बनाकर लोगों को जोड़ता था और फिर ‘Canyon Assets’ नाम की फर्जी एप डाउनलोड करवाकर ट्रेडिंग में बड़ा मुनाफा दिखाकर निवेश के लिए प्रेरित करता था। एप में नकली आंकड़े दिखाकर भरोसा दिलाया जाता था, जिससे लोग लालच में आकर लाखों की रकम निवेश कर बैठते थे।

एसएसपी एसटीएफ की अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ उत्तराखंड नवनीत सिंह ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी ऑनलाइन निवेश स्कीम, संदिग्ध एप, या अजनबी कॉल्स व मैसेजेस के झांसे में न आएं। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की आशंका होने पर तुरंत 1930 या निकटतम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment