Uncategorized

ऑपरेशन सिंदूर में अभूतपूर्व प्रदर्शन पर डॉ वीके सारस्वत को बधाई

Dr VK Saraswat at Operation Sindoor
Written by Subodh Bhatt

Dr VK Saraswat at Operation Sindoor

देहरादून। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय प्रक्षेपास्त्रों के अभूतपूर्व प्रदर्शन पर नीति आयोग के सदस्य व ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ वी. के. सारस्वत को बधाई दी।

डॉ कमल घनशाला ने दिल्ली में नीति आयोग पहुंचकर आयोग के सदस्य व देश के शीर्ष वैज्ञानिक डॉ वी के सारस्वत से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों की सामरिक और तकनीकी क्षमता के अभूतपूर्व प्रदर्शन ने दुनिया को अचंभित कर दिया है। समूचे ग्राफिक एरा परिवार को इस पर बेहद गर्व है कि सैकड़ों की संख्या में प्रक्षेपास्त्रों को मार गिराने वाली आश्चर्यजनक रक्षात्मक प्रणालियों और दुश्मन के इलाकों में अंदर तक लक्ष्य को भेदने वाली आक्रामक प्रणालियों से जुड़े प्रमुख वैज्ञानिकों में एक, डॉ. वी.के. सारस्वत ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति हैं।

डीआरडीओ प्रमुख के रूप में डॉ. सारस्वत की देखरेख में हीस्वदेशमें विकसित आकाश, पृथ्वी और दुश्मन के एयरक्राफ्ट, ड्रोन, गाइडेड हथियार और सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को ट्रैक कर नष्ट करने में सक्षम अन्यएमआरएसएएम प्रणालियांविकसित की गईं।

प्रो. घनशाला ने देश की सुरक्षा में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए बधाई देते हुए कहा कि इसके लिए हम सभी सदैव ऋणी रहेंगे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment