राजनीति

निजी स्वार्थ के लिए हो रही पहाड़ मैदान की राजनीति : रीजनल पार्टी

politics of mountain plain
Written by Subodh Bhatt

politics of mountain plain

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि उत्तराखंड में पहाड़ – मैदान की चिंगारी को राजनीतिक दल अपने निजी स्वार्थ के कारण हवा दे रहे हैं। सेमवाल ने यह भी मांग की कि प्रेमचंद के बाद ऋतु खंडूड़ी और महेंद्र भट्ट को भी तत्काल पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

प्रेस क्लब में एक सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान पार्टी अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने पहाड़- मैदान की राजनीति करने वाले सभी राजनीतिक दलों और विभिन्न संगठनों को आड़े हाथों लिया, तथा कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी तथा सांसद महेंद्र भट्ट को भी पद से इस्तीफा देना चाहिए।

उन्होंने मीडिया और समाज के गणमान्य लोगों का आवाह्न करते हुए कहा कि पहाड़ मैदान के अभद्र बयानबाजों पर लगाम लगानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लोगों को पहाड़ मैदान नहीं बल्कि उत्तराखंडियत की भावना के साथ गरीबी, बेरोजगारी और प्रदेश की बेलगाम होती शिक्षा तथा स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ संघर्ष करना चाहिए, लेकिन कोई भी राजनीतिक दल मुद्दों पर काम करने के बजाय सिर्फ लोगों के जज्बातों से खेल रहे हैं।

politics of mountain plain

सदस्यता अभियान कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने की।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश प्रचार सचिव विनोद कोठियाल, संगठन सह सचिव राजेंद्र सिंह गुसाई, सुरेंद्र सिंह चौहान, मुकेश, मंजू रावत, जगदंबा बिष्ट, नीलम लखेड़ा आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment